अयोध्या: राम नगरी में एक ही दिन में दो भोजपुरी कलाकारों के दौरे हुए. भोजपुरी फिल्म स्टार अभिनेत्री अक्षरा सिंह के बाद एक्टर रितेश पांडेय ने हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए. भोजपुरी एक्टर रितेश पांडेय ने फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स रैकेट पर कड़ी कार्रवाई का समर्थन किया. सिनेमा जगत को अभिनेता गुलशन कुमार के समय जैसा बनाने की आवश्यकता बताया.
रितेश पांडेय ने कहा कि सनातन धर्म दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म है. अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की जन्मभूमि है. यह स्थल आस्था और आकर्षण का केंद्र है. हर कोई सनातन धर्मी यहां आना चाहता है.
भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडेय. वहीं बॉलीवुड अभिनेता रितेश पांडेय ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत और बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जिस थाली में ड्रग्स जैसा जहर आ जाए, उस थाली में छेद कर देना चाहिए. भारत सरकार को फिल्म इंडस्ट्री से ड्रग्स रैकेट का सफाया करने की दिशा में कदम बढ़ाने चाहिए. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में ड्रग्स का प्रवेश जहर से कम नहीं है. आज के समय में अभिनेता गुलशन कुमार के जमाने के अनुरूप फिल्म इंडस्ट्री को बनाने की आवश्यकता है.वहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रितेश पांडेय ने कुछ कहने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि मामले में अभी से किसी को दोषी ठहराने की आवश्यकता नहीं है. कोर्ट को इस विषय में निर्णय देना है. वहीं अभिनेत्री पायल घोष की ओर से फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर लगाए गए शोषण के आरोप को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि अभिनेत्री ने अनुराग पर सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपनी बात कही है. जिस पर सोशल मीडिया के जरिए ही डायरेक्टर अनुराग ने सफाई भी दे दी है. मामले की अभी लिखित शिकायत नहीं हुई है.