अयोध्या: देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारत "आजादी का अमृत महोत्सव" बड़े धूमधाम से मना रहा है. अयोध्या डाक मण्डल कार्यालय में शनिवार (13 अगस्त) की देर रात 1 हजार 101 मिट्टी के दीपक प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया. डाक कर्मियों ने मिट्टी के दीपो से हर घर तिरंगा लिखा.
डाक विभाग सहित पूरा देश हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराकर उत्सव मनाया जा रहा है. अमृत महोत्सव के मौके पर डाक मंडल कार्यालय में दीपोत्सव मनाया गया. इस दौरान मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पीके सिंह ने देश के सभी लोगों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रप्रेम सर्वोपरि है. इस दीपोत्सव के माध्यम से जनमानस को एकता, अखंडता और देश प्रेम की भावना से लबरेज करना है. उन्होंने सभी लोगों को 13 से 15 अगस्त तक झंडा फहराने के लिए प्रेरित करना है. साथ ही श्री सिंह ने सभी जनमानस से अपील की है, कि आप सभी हर घर तिरंगा अभियान (har gar tiranga campaign) में 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक देश का तिरंगा फहराने के महापर्व में शामिल होकर अपना सहयोग प्रदान करें.
यह भी पढ़ें: तिरंगा यात्रा में बनाया गया 'भारत का नक्शा', वीडियो में देखें खूबसूरत नजारा
मंडल के सभी डाकघरों में शनिवार (13 अगस्त) को तिरंगा फहराया गया. डाकघर में तिरंगा खरीदने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान भारत माता की जय, इंडिया पोस्ट सबका दोस्त और डाक विभाग ने ठाना है हर घर तिरंगा फहराना है के नारे भी गूंज रहे हैं. सीनियर पोस्टमास्टर एसआर गुप्ता, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह, पोस्टमास्टर जेपी वर्मा आदि मौजूद थे.
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
अयोध्या की टेढ़ी बाजार चौराहे से लेकर मुख्य सड़क मार्ग पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए. वहीं बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई रहे इकबाल अंसारी ने भी इस जुलूस में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
इकबाल अंसारी बोले, देश में रहने वाला हर मुसलमान सच्चा देशभक्त
मीडिया से बात करते हुए बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि देश में रहने वाला हर मुसलमान सच्चा देशभक्त है. धर्म नगरी अयोध्या से हमने यह संदेश दिया है कि देश की तरक्की के लिए देश की हिफाजत के लिए हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, सब साथ खड़े हैं. देश के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा दिया जाएगा. देश की तरक्की के लिए समाज का हर वर्ग एक साथ खड़ा है. धर्म नगरी अयोध्या से यह संदेश हमने दिया है.
साकेत महाविद्यालय के छात्रों ने भी निकाली तिरंगा यात्रा
रविवार को अयोध्या के साकेत महाविद्यालय से लेकर राम की पैड़ी परिसर तक तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य और प्रबंध समिति के सदस्यों ने किया. इस तिरंगा यात्रा में महाविद्यालय के छात्रों ने 100 मीटर लंबे भव्य तिरंगे की तस्वीर प्रदर्शित की. हाथों में तिरंगा लिए छात्रों ने मुख्य सड़क मार्ग से राम की पैड़ी परिसर तक का सफर तय किया. इस 100 मीटर लंबे तिरंगे को बनाने में छात्रों ने काफी मेहनत की थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप