अयोध्याः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा वर्ष 2022 का परिणाम शनिवार की दोपहर घोषित किया गया था. परीक्षा में इस बार छात्राओं ने बाजी मारी है. इसी कड़ी में धर्म नगरी अयोध्या की छात्रा निष्ठा यादव ने प्रदेश के टॉप 10 छात्रों की सूची में अपना स्थान बनाकर जिले को और अपने परिवार को गौरवान्वित किया है. छात्रा की सफलता पर उसके परिवार और स्कूल में खुशी की लहर है. छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और अपने माता-पिता के साथ कठिन मेहनत को दिया है.
टॉप 10 मेधावियों में बनाई दसवीं जगह
शनिवार की दोपहर आए नतीजों में शहर के कौशलपुरी कॉलोनी की रहने वाली हाई स्कूल की छात्रा निष्ठा यादव ने 96% अंक पाकर प्रदेश के टॉप टेन मेधावियों में दसवें स्थान पर अपनी जगह बनाई है. छात्रा निष्ठा यादव ने कड़ी मेहनत और लगन से इस सफलता को हासिल किया है. खास बात यह है कि कोरोना काल चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में ऑनलाइन क्लास के जरिए छात्रा ने सफलता अर्जित की है.
पढ़ेंः UP Board Result : 3 लाख छात्र हाईस्कूल में नहीं हो पाए पास, परेशान नहीं हों आगे यह हैं विकल्प
छात्रा निष्ठा यादव ने बताया कि इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को देना चाहती है. ऑनलाइन क्लास के जरिए भी लगातार शिक्षकों ने उसका पूरा सहयोग किया, जिसकी वजह से उसे यह सफलता हासिल हुई है. छात्रा निष्ठा यादव को प्रदेश के 10 टॉपर छात्रों में दसवां स्थान प्राप्त हुआ है. मेधावी छात्र निष्ठा यादव अयोध्या के कनौसा गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा हैं. आज छात्रा की इस सफलता पर विद्यालय परिवार को गर्व महसूस हो रहा है.
स्कूल की स्टूडेंट ने किया टॉप और आज ही हो गई है प्रिंसिपल की मौत
छात्रा के पिता राजेंद्र यादव ने भी अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी है और इस सफलता के पीछे बेटी की कड़ी मेहनत और उसी की प्रतिभा को जिम्मेदार माना है. वहीं, विद्यालय परिवार के लिए आज का दिन दुख भरा भी है क्योंकि आज ही इस विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर शांता का शिमला में निधन हो गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप