अयोध्या : राम नगरी के सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में होने वाली रामलीला कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार हो गई है. 5 अक्टूबर को इस भव्य रामलीला का उद्घाटन प्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी करेंगे. रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी ने बताया कि इस बार की रामलीला 5 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े मशहूर सितारे किरदार निभाएंगे.
मनोज तिवारी व रवि किशन निभाएंगे अहम किरदार
अयोध्या की रामलीला के वाइस चेयरमैन पवन वत्स ने बताया कि इस बार अयोध्या की रामलीला को बहुत ही भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है. अयोध्या की रामलीला 5 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक शाम को 7:00 से 10:00 बजे तक दूरदर्शन द्वारा लक्ष्मण किला सरयू नदी तट के किनारे से लाइव दिखाई जाएगी. महासचिव शुभम मलिक ने बताया कि अयोध्या की रामलीला में सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी कई भूमिका में नजर आएंगे और भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे. जाने-माने सुपरस्टार विंदू दारा सिंह हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे. विश्व प्रसिद्ध गायिका व पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मालिनी अवस्थी माता शबरी की भूमिका में नजर आएंगी.
मशहूर फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री बनेंगी माता सीता
रामलीला के चेयरमैन राकेश बिंदल ने बताया कि इस बार की रामलीला में पिछले साल की तरह ही शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे. भाग्यश्री माता सीता की भूमिका में, असरानी जी नारद मुनि के किरदार में, रजा मुराद कुंभकरण के किरदार में, शक्ति कपूर अहिरावण के किरदार में, अमिता नांगिया कैकयी के किरदार में कैप्टन राज माथुर भरत के किरदार में नजर आएंगे.
इसे भी पढ़ें- महंत परमहंस दास का जल समाधि लेने का प्लान कैंसिल, दिल्ली में करेंगे आमरण अनशन लेकिन अभी नहीं
इस बार राहुल बुच्चर निभाएंगे प्रभु श्रीराम की भूमिका
जाने माने सुपरस्टार राहुल बुच्चर प्रभु श्रीराम की भूमिका में नजर आएंगे. राकेश बेदी बाली के किरदार में, अवतार गिल विभीषण के किरदार में नजर आएंगे. अयोध्या की रामलीला रोज शाम 7:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक दूरदर्शन द्वारा लक्ष्मण किला सरयू नदी तट के किनारे लाइव दिखाई जाएगी. इस बार की रामलीला भी पूरी तरह से वर्चुअल होगी. कोविड-19 प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.