लखनऊः परिवहन निगम की अयोध्या जाने वाली बसों में भजन और रामधुन बजने लगी है. यूपीएसआरटीसी ने अयोध्या होकर जाने वाली 933 में से 335 बसों में म्यूजिक बॉक्स लगा दिए हैं, शेष 598 बसों में भी इसकी प्रक्रिया जारी है. कैसरबाग डिपो और अवध बस स्टेशन से संचालित होने वाली कई बसों में साउंड बॉक्स लगाकर रामधुन बजाते हुए अयोध्या की तरफ चालक ले जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि अयोध्या जाने वाली कुछ बसों में रामधुन और भजन बजने लगे हैं. अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस के अवसर पर यात्रियों व श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी. इसे ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारियों को पूरी तत्परता से काम करने के आदेश दिए गए हैं.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि गोरखपुर-अयोध्या, वाराणसी-अयोध्या, प्रयागराज-अयोध्या, लखनऊ-अयोध्या, चित्रकूट-प्रयागराज-अयोध्या रूट पर यात्रियों की भीड़ में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी होगी. ऐसे में इन रूटों पर परिवहन निगम के क्षेत्रीय अधिकारी अच्छी गुणवत्तापूर्ण नई बसों का ही संचालन कराएंगे. कहा कि सभी क्षेत्रीय अधिकारी चालकों और परिचालकों के साथ लगातार बातचीत करें. उन्हें यात्रियों के साथ अच्छे व्यवहार के लिए प्रशिक्षण दें. इसके अलावा बस स्टेशनों और बसों की साफ-सफाई सुनिश्चित कराएं. अयोध्या रूट के सभी बस स्टेशन और संचालित होने वाली बसों की साज-सज्जा कराएं जिससे यात्रियों का मन अयोध्याधाम जाने तक प्रसन्न रहे.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन: 430 करोड़ खर्च कर दिया गया अनोखा लुक, हाईटेक सुविधाएं मिलेंगी