अयोध्या: जिले में जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को शहर को लॉकडाउन कर दिया है. कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. जिला प्रशासन की एडवाइजरी के चलते जिले के सभी मॉल और रेस्टोरेंट बंद कर दिए गए हैं. सार्वजनिक स्थलों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. कृषि उपज मंडी के अलावा अन्य कई स्थानों पर भीड़ नहीं दिख रही.
कोरोना से बचाव के पुलिस सिखा रही तरीके
पुलिस लगातार शहर और ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रही है. साथ ही पुलिस जिले के प्रमुख स्थलों पर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके सिखा रही है. लोगों को बताया जा रहा है कि वह एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाकर रखें. गले मिलने और हाथ मिलाने से परहेज करें. साथ ही उन्हें का खांसने और छींकने के तरीके भी सिखाए जा रहे हैं.
लोगों से एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने की अपील की जा रही है. रिकाबगंज चौराहे पर लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया गया है. ट्रैफिक पुलिस सैनिटाइजर के जरिए लोगों को स्वच्छता रखने के लिए जागरूक कर रही है. अन्य एक्टिविटी के माध्यम से इस वायरस से बचाव के उपाय बता रही है.
अरविंद चौरसिया, सीओ सिटी