ETV Bharat / state

पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी : एक लाख 44 हजार कुंतल फूलों से महकेगी अयोध्या, सड़कों की सफाई के लिए डिप्टी सीएम केशव ने थामी झाडू - अयोध्या केशव झाड़ू

अयोध्या में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और विभिन्न योजनाओं की मिलने वाली सौगात के मद्देनजर रामनगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 3:53 PM IST

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रोज सुबह सड़कों की सफाई करने के लिए निकल पड़ते हैं.

अयोध्या: 30 दिसंबर का दिन अयोध्या के लिए ऐतिहासिक होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 6000 करोड़ की बड़ी योजनाओं की सौगात रामनगरी अयोध्या को देंगे. वहीं 30 दिसंबर को ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना होगी. इसके अलावा अयोध्या जंक्शन से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी. इस पूरे कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. तैयारी का आलम यह है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पिछले दो दिनों से अयोध्या में कैंप कर रहे हैं. वे रोज सुबह झाडू लेकर निकलते हैं और अपनी टीम के साथ सड़कों की सफाई करते हैं. केशव 30 दिसंबर तक अयोध्या में ही रहेंगे.

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर रामनगरी को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है.
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर रामनगरी को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है.

30 दिसंबर के लिए दुल्हन सी सज रही अयोध्या

त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप रामनगरी सुसज्जित होने लगी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पीएम के अभूतपूर्व स्वागत की तैयारी की जा रही है. देशी-विदेशी फूलों और तोरणद्वार के जरिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा जा रहा है. वहीं पुष्पवर्षा के जरिए पीएम के अभिनंदन की भी तैयारी की जा रही है. इस काम में अयोध्या और आसपास के जिलों के साथ ही पश्चिम बंगाल, मथुरा और सीतापुर के 700-800 कारीगर जुटे हैं. यहां कोलकाता, कानपुर, दिल्ली, बेंगलुरु आदि स्थानों से फूल मंगाए जा रहे हैं.

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर रामनगरी को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है.
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर रामनगरी को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है.

सड़कों की रेलिंग-डिवाइडर भी सजेंगे

पीएम के स्वागत के मद्देनजर अभूतपूर्व तैयारी की जा रही है. राममय अयोध्या के भव्य तोरणद्वार काफी शानदार होंगे. एयरपोर्ट बाईपास से फोरलेन धर्मपथ, साकेत पेट्रोल पंप हनुमानगढ़ी के रास्ते लगभग 9 किमी. से अधिक दूरी में दो दर्जन से अधिक तोरणद्वार बनाए जाएंगे. यहां रेलिंग डिवाइडर-मूर्तियों आदि को फूलों व बुके से सजाया जाएगा.अयोध्या के रहने वाले बालकृष्ण सैनी अपनी टीम के साथ काम में जुटे हैं.उन्होंने बताया कि पीएम के स्वागत में देशी-विदेशी फूलों से अयोध्या महक उठेगी.

1लाख 44 हजार कुंतल फूलों से महकेगी रामनगरी

अयोध्या में 30 दिसंबर को होने वाले विभिन्न आयोजनों के लिए रामनगरी को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. लगभग 20 डीसीएम से अधिक फूल (अनुमानित 1,44,000 कुंतल) फूल इसमें इस्तेमाल होंगे. इनमें कोलकाता से गेंदा की लड़ी, कानपुर व दिल्ली से अशोक की पत्ती, दिल्ली से कर फ्लावर और बेंगलुरु से विदेशी फूल मंगाए गए हैं .इनमें आर्केड, इनथेरियम, कोनिया, कार्नेसन, टाटा रोज, स्टार, डेली, जरबेरा के साथ ही विक्टोरिया, सन ऑफ इंडिया, पैराग्रास, मनोकोमली, चाइना पत्ती, घोड़ापाम, एरिका पान आदि से सजावट की जाएगी.वहीं गेंदा, गुलाब, रजनीगंधा, कनेर, डहलिया आदि फूल से भी रास्तों को सजाया जाएगा.

मथुरा, सीतापुर, पश्चिम बंगाल के कारीगर तैयारी में जुटे

रामनगरी को सजाने-संवारने में मथुरा-वृंदावन के 250, सीतापुर के 250, पश्चिम बंगाल के 150 कारीगर, स्थानीय स्तर पर 75 कारीगर लगे हैं. फूलों की सजावट का काम देख रहे बालकृष्ण सैनी के मुताबिक उनकी टीम के 700-800 कारीगर रात दिन एक हुए हैं. कारीगरों ने बताया कि सजावट उनका काम है, लेकिन यह अभूतपूर्व हो, ऐसी कामना है है.पीएम के आगमन में महज तीन दिन शेष होने के कारण कार्य काफी तेज गति से किया जा रहा है. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी बीते तीन दिनों से अयोध्या में कैंप किए हुए हैं और अयोध्या की हर गली हर सड़क को साफ सुथरा बनाने के लिए उन्होंने अभियान चला रखा है.

22 जनवरी तक अयोध्या में कचरे का एक टुकड़ा भी न नजर आए

बुधवार दोपहर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तीर्थ क्षेत्र पुरम परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाई गईटेंट सिटी में सुविधाओं के बारे में ट्रस्ट के पदाधिकारी से बातचीत की. इस दौरान मीडिया से केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रयाग में जब कुंभ हुआ था, करोड़ों लोगों की भीड़ होने के बावजूद संगमनगरी पूरी तरह से साफ-सुथरी थी. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सफाई कर्मियों के पांव पखारे थे. अयोध्या में भी एक विश्व स्तरीय आयोजन हो रहा है. अयोध्या साफ सुथरी रहे, इसके लिए हम संकल्पित हैं. प्रतिदिन अयोध्या की साफ सफाई के लिए हम अपने साथियों के साथ निकल रहे हैं. पूरी अयोध्या को स्वच्छ बनाकर सुंदर बनाना हमारा संकल्प है.22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. यह आयोजन पूरे विश्व में एक संदेश देगा. 22 जनवरी तक अयोध्या में कूड़े कचरे का एक टुकड़ा भी ना नजर आए. इसके लिए हम कार्य कर रहे हैं इस कार्य में अयोध्या की जनता भी हमारे साथ है.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के स्वागत में दुल्हन की तरह सजी रामनगरी अयोध्या, हर जगह दिखेगा भगवा रंग

यह भी पढ़ें : रामलला के दर्शन की अनोखी अभिलाषा, बीकानेर से अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकला भक्त

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रोज सुबह सड़कों की सफाई करने के लिए निकल पड़ते हैं.

अयोध्या: 30 दिसंबर का दिन अयोध्या के लिए ऐतिहासिक होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 6000 करोड़ की बड़ी योजनाओं की सौगात रामनगरी अयोध्या को देंगे. वहीं 30 दिसंबर को ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना होगी. इसके अलावा अयोध्या जंक्शन से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी. इस पूरे कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. तैयारी का आलम यह है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पिछले दो दिनों से अयोध्या में कैंप कर रहे हैं. वे रोज सुबह झाडू लेकर निकलते हैं और अपनी टीम के साथ सड़कों की सफाई करते हैं. केशव 30 दिसंबर तक अयोध्या में ही रहेंगे.

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर रामनगरी को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है.
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर रामनगरी को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है.

30 दिसंबर के लिए दुल्हन सी सज रही अयोध्या

त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप रामनगरी सुसज्जित होने लगी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पीएम के अभूतपूर्व स्वागत की तैयारी की जा रही है. देशी-विदेशी फूलों और तोरणद्वार के जरिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा जा रहा है. वहीं पुष्पवर्षा के जरिए पीएम के अभिनंदन की भी तैयारी की जा रही है. इस काम में अयोध्या और आसपास के जिलों के साथ ही पश्चिम बंगाल, मथुरा और सीतापुर के 700-800 कारीगर जुटे हैं. यहां कोलकाता, कानपुर, दिल्ली, बेंगलुरु आदि स्थानों से फूल मंगाए जा रहे हैं.

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर रामनगरी को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है.
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर रामनगरी को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है.

सड़कों की रेलिंग-डिवाइडर भी सजेंगे

पीएम के स्वागत के मद्देनजर अभूतपूर्व तैयारी की जा रही है. राममय अयोध्या के भव्य तोरणद्वार काफी शानदार होंगे. एयरपोर्ट बाईपास से फोरलेन धर्मपथ, साकेत पेट्रोल पंप हनुमानगढ़ी के रास्ते लगभग 9 किमी. से अधिक दूरी में दो दर्जन से अधिक तोरणद्वार बनाए जाएंगे. यहां रेलिंग डिवाइडर-मूर्तियों आदि को फूलों व बुके से सजाया जाएगा.अयोध्या के रहने वाले बालकृष्ण सैनी अपनी टीम के साथ काम में जुटे हैं.उन्होंने बताया कि पीएम के स्वागत में देशी-विदेशी फूलों से अयोध्या महक उठेगी.

1लाख 44 हजार कुंतल फूलों से महकेगी रामनगरी

अयोध्या में 30 दिसंबर को होने वाले विभिन्न आयोजनों के लिए रामनगरी को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. लगभग 20 डीसीएम से अधिक फूल (अनुमानित 1,44,000 कुंतल) फूल इसमें इस्तेमाल होंगे. इनमें कोलकाता से गेंदा की लड़ी, कानपुर व दिल्ली से अशोक की पत्ती, दिल्ली से कर फ्लावर और बेंगलुरु से विदेशी फूल मंगाए गए हैं .इनमें आर्केड, इनथेरियम, कोनिया, कार्नेसन, टाटा रोज, स्टार, डेली, जरबेरा के साथ ही विक्टोरिया, सन ऑफ इंडिया, पैराग्रास, मनोकोमली, चाइना पत्ती, घोड़ापाम, एरिका पान आदि से सजावट की जाएगी.वहीं गेंदा, गुलाब, रजनीगंधा, कनेर, डहलिया आदि फूल से भी रास्तों को सजाया जाएगा.

मथुरा, सीतापुर, पश्चिम बंगाल के कारीगर तैयारी में जुटे

रामनगरी को सजाने-संवारने में मथुरा-वृंदावन के 250, सीतापुर के 250, पश्चिम बंगाल के 150 कारीगर, स्थानीय स्तर पर 75 कारीगर लगे हैं. फूलों की सजावट का काम देख रहे बालकृष्ण सैनी के मुताबिक उनकी टीम के 700-800 कारीगर रात दिन एक हुए हैं. कारीगरों ने बताया कि सजावट उनका काम है, लेकिन यह अभूतपूर्व हो, ऐसी कामना है है.पीएम के आगमन में महज तीन दिन शेष होने के कारण कार्य काफी तेज गति से किया जा रहा है. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी बीते तीन दिनों से अयोध्या में कैंप किए हुए हैं और अयोध्या की हर गली हर सड़क को साफ सुथरा बनाने के लिए उन्होंने अभियान चला रखा है.

22 जनवरी तक अयोध्या में कचरे का एक टुकड़ा भी न नजर आए

बुधवार दोपहर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तीर्थ क्षेत्र पुरम परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाई गईटेंट सिटी में सुविधाओं के बारे में ट्रस्ट के पदाधिकारी से बातचीत की. इस दौरान मीडिया से केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रयाग में जब कुंभ हुआ था, करोड़ों लोगों की भीड़ होने के बावजूद संगमनगरी पूरी तरह से साफ-सुथरी थी. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सफाई कर्मियों के पांव पखारे थे. अयोध्या में भी एक विश्व स्तरीय आयोजन हो रहा है. अयोध्या साफ सुथरी रहे, इसके लिए हम संकल्पित हैं. प्रतिदिन अयोध्या की साफ सफाई के लिए हम अपने साथियों के साथ निकल रहे हैं. पूरी अयोध्या को स्वच्छ बनाकर सुंदर बनाना हमारा संकल्प है.22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. यह आयोजन पूरे विश्व में एक संदेश देगा. 22 जनवरी तक अयोध्या में कूड़े कचरे का एक टुकड़ा भी ना नजर आए. इसके लिए हम कार्य कर रहे हैं इस कार्य में अयोध्या की जनता भी हमारे साथ है.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के स्वागत में दुल्हन की तरह सजी रामनगरी अयोध्या, हर जगह दिखेगा भगवा रंग

यह भी पढ़ें : रामलला के दर्शन की अनोखी अभिलाषा, बीकानेर से अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकला भक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.