अयोध्या: आचर्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण किया. कृषि मंत्री ने प्रसार निदेशालय द्वारा अपने प्रक्षेत्र पर क्रॉप कैफेटेरिया में धान रोपाई की शुरुआत का अवलोकन किया. निदेशक प्रसार प्रो. एपी राव ने बताया कि इस वर्ष इस प्रक्षेत्र पर धान की आठ किस्मों की रोपाई की जा रही है, जो अपने में अलग-अलग समयावधि तथा उत्पादन क्षमता की है.
कृषि मंत्री ने काले धान की पौध व रोपाई को भी देखा. इस मौके पर किस मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विश्वविद्यालय की ओर से विकसित किए गए एनएसपी 6 फार्म का लोकार्पण किया. यह फार्म एकीकृत फसल पद्धति के स्वरूप में विकसित किया गया है. कृषि मंत्री ने एनडी यूनिवर्सिटी के नव विकसित फार्म हाउस एनसीपी-6 को अद्भुत प्रयास बताया और विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों, विवि की प्रशंसा की.
कृषि विश्वविद्यालयों का कर दिया है सत्यानाश
कृषि मंत्री ने कहा कि पूर्व की समाजवादी और बहुजन समाजवादी पार्टी की सरकार ने अपने 15 साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश के सभी कृषि विश्वविद्यालयों का सत्यानाथ कर दिया है. उत्तर प्रदेश में 181 विकास खंडों में कृषि कल्याण केंद्र स्थापित करने के प्रस्ताव की मंजूरी दी गई है. कृषि विज्ञान केंद्र के रूप में संचालित यह कृषि कल्याण केंद्र किसानों को नवीनतम कृषि तकनीक से अवगत कराएंगे. इनमें से 100 केंद्र लगभग बनकर तैयार हो चुके हैं. आने वाले दिनों में 100 कृषि कल्याण केंद्र और विकसित किए जाएंगे.
प्रदेश में 8 नए कृषि विज्ञान केंद्र खोले गए
कृषि मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में 8 नए कृषि विज्ञान केंद्र खोले गए हैं, जिनके माध्यम से किसानों को उच्च तकनीक उपलब्ध कराई जा रही है. यही नहीं प्रदेश जो गन्ना किसानों को उनके मूल्य का भुगतान नहीं कर पा रहा था, आज पूरी तरह से गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा चुका है. प्रदेश चीनी के उत्पादन में महाराष्ट्र को पीछे कर प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है.
वैज्ञानिक तकनीक से होगा विकास
NCP-6 फार्म हाउस विश्वविद्यालय का अनोखा प्रयास है जो कृषि की नवीनतम तकनीकी के लिए प्रयासरत है. किसानों को अवलोकन कराने से उन्हें एक स्थान पर ही कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, बकरी पालन और फसल उत्पादन वैज्ञानिक तकनीक से अवगत कराया जा सकेगा. कृषि मंत्री को कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने उद्यान प्रक्षेत्र, शल्य विज्ञान प्रकेत्र, शैक्षणिक पशुधन प्रक्षेत्र और मत्स्यकीय तालाबों का अवलोकन भी कराया. कृषि मंत्री ने कुलपति डॉ. सिंह के प्रयासों से विश्वविद्यालय परिसर में कराए जा रहे सौंदर्यीकरण का भी अवलोकन किया.
50 प्रतिशत का मिलेगा अनुदान
कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने यह सुविधा दी है कि उत्तर प्रदेश के सभी कृषि विद्यालयों से जो भी किसान बीज की खरीद करता है उसे 50 प्रतिशत का अनुदान भी दिया जाएगा. साथ ही गांवों का चयन कर किसानों को प्रदर्शन के रूप में बीज मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा, यह व्यवस्था पहली बार लागू की गई. यह व्यवस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई है, जिसका फायदा अब किसानों को सीधे मिल रहा है.