ETV Bharat / state

Murder Mystery: 5 महीने की गर्भवती विवाहित प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए नाबालिग प्रेमी ने की थी हत्या - murder of pregnant girlfriend

अयोध्या जिले में 1 जून को एक महिला शिक्षक की हत्या कर दी गई थी. एक महीने बाद पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने शिक्षिका के मर्डर का खुलासा किया
पुलिस ने शिक्षिका के मर्डर का खुलासा किया
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 8:35 PM IST

अयोध्या : जिले में बीते 1 जून को शहर के श्री राम पुरम कॉलोनी में हुई महिला शिक्षक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इस घटना का खुलासा करीब एक महीने बाद कर दिया है.

पुलिस ने इस पूरे मामले में वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिक लड़के को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर घटना के बाद घर से चोरी हुए जेवर व नकदी बरामद की है. इस घटना का खुलासा अयोध्या डीआईजी रेंज एके सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किया है. डीआईजी रेंज एके सिंह ने बताया कि मृत शिक्षिका और नाबालिक लड़के के बीच अवैध संबंध थे. शिक्षिका से पीछा छुड़ाने के लिए नाबालिक लड़के ने शिक्षिका की निर्मम हत्या कर दी थी. पुलिस और समाज को गुमराह करने के लिए आरोपी ने घर से चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

जानकारी देते अयोध्या डीआईजी रेंज एके सिंह

इस ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस टी-शर्ट के जरिए हत्यारे तक पहुंची है. डीआईजी रेंज एके सिंह और एसएसपी शैलेश पांडे ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस ब्लाइंड मर्डर केस में शुरुआती दौर में पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा था. लेकिन सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुई तस्वीर में टी-शर्ट की पहचान के जरिए पुलिस टीम हत्यारे तक पहुंचने में कामयाब हुई. डीआईजी रेंज एके सिंह ने बताया कि मृत शिक्षिका और नाबालिग लड़के के बीच 2 वर्षों से अवैध संबंध थे. इस संबंध को अब नाबालिक लड़का समाप्त करना चाहता था, जबकि शिक्षिका उसके ऊपर रिश्ता बनाए रखने का दबाव बना रही थी. ऐसा न करने पर महिला शिक्षक ने नाबालिग की अश्लील फोटोज को वायरल करने की धमकी दी थी.

शिक्षिका से बचने के लिए उसके नाबालिग प्रेमी ने कत्ल की साजिश रची थी. आरोपी नाबालिग जब वारदात को अंजाम देने पहुंचा तो उस समय शिक्षिका घर में अकेली थी. उसका पति और मां बैंक गए हुए थे. महिला के अकेलेपन का फायदा उठाकर आरोपी ने नुकेले हथियार से अपनी विवाहित प्रेमिका हत्या कर दी थी. हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी घर में रखे जेवर और रुपए चुराकर भाग गया. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे हत्यारोपी की तस्वीर सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई. लेकिन सीसीटीवी में आरोपी का चेहरा ठीक से रिकार्ड नहीं हो पाया. लेकिन आरोपी की टी-शर्ट के जरिए पुलिस आरोपी तक पहुंची है.

शिक्षिका का जब कत्ल हुआ था, उस समय वह 5 महीने की गर्भवती थी. ऐसे में न सिर्फ शिक्षिका का कत्ल हुआ बल्कि उसके पेट में पल रहे एक 5 महीने के मासूम की भी हत्या हो गई. आईजी रेंज एके सिंह ने बताया कि गहन परीक्षण के बाद पुलिस टीम को सफलता मिली है. आरोपी ने पूरी घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार किए गए नाबालिग लड़के की निशानदेही पर चोरी किए गए जेवर और नगद रुपये भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है. इस ब्लाइंड मर्डर केस का वर्कआउट करने वाली पुलिस टीम को नगद धनराशि देकर सम्मानित किया है.

इसे पढ़ें- आगरा में व्यापारी दंपत्ति की हत्या से फैली सनसनी, विरोध में बाजार बंद

अयोध्या : जिले में बीते 1 जून को शहर के श्री राम पुरम कॉलोनी में हुई महिला शिक्षक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इस घटना का खुलासा करीब एक महीने बाद कर दिया है.

पुलिस ने इस पूरे मामले में वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिक लड़के को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर घटना के बाद घर से चोरी हुए जेवर व नकदी बरामद की है. इस घटना का खुलासा अयोध्या डीआईजी रेंज एके सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किया है. डीआईजी रेंज एके सिंह ने बताया कि मृत शिक्षिका और नाबालिक लड़के के बीच अवैध संबंध थे. शिक्षिका से पीछा छुड़ाने के लिए नाबालिक लड़के ने शिक्षिका की निर्मम हत्या कर दी थी. पुलिस और समाज को गुमराह करने के लिए आरोपी ने घर से चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

जानकारी देते अयोध्या डीआईजी रेंज एके सिंह

इस ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस टी-शर्ट के जरिए हत्यारे तक पहुंची है. डीआईजी रेंज एके सिंह और एसएसपी शैलेश पांडे ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस ब्लाइंड मर्डर केस में शुरुआती दौर में पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा था. लेकिन सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुई तस्वीर में टी-शर्ट की पहचान के जरिए पुलिस टीम हत्यारे तक पहुंचने में कामयाब हुई. डीआईजी रेंज एके सिंह ने बताया कि मृत शिक्षिका और नाबालिग लड़के के बीच 2 वर्षों से अवैध संबंध थे. इस संबंध को अब नाबालिक लड़का समाप्त करना चाहता था, जबकि शिक्षिका उसके ऊपर रिश्ता बनाए रखने का दबाव बना रही थी. ऐसा न करने पर महिला शिक्षक ने नाबालिग की अश्लील फोटोज को वायरल करने की धमकी दी थी.

शिक्षिका से बचने के लिए उसके नाबालिग प्रेमी ने कत्ल की साजिश रची थी. आरोपी नाबालिग जब वारदात को अंजाम देने पहुंचा तो उस समय शिक्षिका घर में अकेली थी. उसका पति और मां बैंक गए हुए थे. महिला के अकेलेपन का फायदा उठाकर आरोपी ने नुकेले हथियार से अपनी विवाहित प्रेमिका हत्या कर दी थी. हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी घर में रखे जेवर और रुपए चुराकर भाग गया. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे हत्यारोपी की तस्वीर सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई. लेकिन सीसीटीवी में आरोपी का चेहरा ठीक से रिकार्ड नहीं हो पाया. लेकिन आरोपी की टी-शर्ट के जरिए पुलिस आरोपी तक पहुंची है.

शिक्षिका का जब कत्ल हुआ था, उस समय वह 5 महीने की गर्भवती थी. ऐसे में न सिर्फ शिक्षिका का कत्ल हुआ बल्कि उसके पेट में पल रहे एक 5 महीने के मासूम की भी हत्या हो गई. आईजी रेंज एके सिंह ने बताया कि गहन परीक्षण के बाद पुलिस टीम को सफलता मिली है. आरोपी ने पूरी घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार किए गए नाबालिग लड़के की निशानदेही पर चोरी किए गए जेवर और नगद रुपये भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है. इस ब्लाइंड मर्डर केस का वर्कआउट करने वाली पुलिस टीम को नगद धनराशि देकर सम्मानित किया है.

इसे पढ़ें- आगरा में व्यापारी दंपत्ति की हत्या से फैली सनसनी, विरोध में बाजार बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.