ETV Bharat / state

कक्षा 10 के छात्र की नहर में डूबकर मौत

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में बीकापुर कस्बे के रहने वाले कक्षा 10 के छात्र की नहर में डूबकर मौत हो गई. मृतक छात्र शुक्रवार की दोपहर अपने साथियों के साथ डाभासेमर इलाके में बहने वाली शारदा सहायक नहर में नहाने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान अचानक पैर फिसलने के कारण आनंद गहरे पानी में पहुंच गया और डूब गया.

A boy drowned in a canal in ayodhya
नहर में डूबकर छात्र की मौत.
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 6:15 PM IST

अयोध्या: शहर से सटे पुरा कलंदर थाना क्षेत्र से होकर बहने वाली शारदा सहायक नहर में नहाने गया कक्षा 10 का एक छात्र गहरे पानी में डूब गया. करीब 2 घंटे तक चली तलाश के बाद नहर के पानी में डूबे छात्र के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया. मृतक छात्र बीकापुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला था और अपने साथियों के साथ नहर में नहाने के लिए आया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जिसके कारण पानी में डूबकर उसकी मौत हो.

पानी में उछल-कूद करना पड़ा भारी, चली गई जान

मिली जानकारी के मुताबिक, बीकापुर कस्बे का रहने वाला कक्षा 10 का छात्र आनंद तिवारी शुक्रवार की दोपहर अपने साथियों के साथ डाभासेमर इलाके में बहने वाली शारदा सहायक नहर में नहाने के लिए पहुंचा था. नहाने के दौरान सभी साथी पानी में अठखेलियां कर रहे थे. इसी दौरान अचानक पैर फिसलने के कारण आनंद गहरे पानी में पहुंच गया और डूबने लगा. साथी को डूबता हुआ देखकर साथ नहा रहे चार अन्य दोस्तों ने इधर-उधर शोर मचाकर लोगों को मदद के लिए बुलाया.

परिजनों में मचा कोहराम

मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से करीब 2 घंटे बाद छात्र के शव को बरामद कर लिया. घटना के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. घर के बेटे की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है.

अयोध्या: शहर से सटे पुरा कलंदर थाना क्षेत्र से होकर बहने वाली शारदा सहायक नहर में नहाने गया कक्षा 10 का एक छात्र गहरे पानी में डूब गया. करीब 2 घंटे तक चली तलाश के बाद नहर के पानी में डूबे छात्र के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया. मृतक छात्र बीकापुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला था और अपने साथियों के साथ नहर में नहाने के लिए आया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जिसके कारण पानी में डूबकर उसकी मौत हो.

पानी में उछल-कूद करना पड़ा भारी, चली गई जान

मिली जानकारी के मुताबिक, बीकापुर कस्बे का रहने वाला कक्षा 10 का छात्र आनंद तिवारी शुक्रवार की दोपहर अपने साथियों के साथ डाभासेमर इलाके में बहने वाली शारदा सहायक नहर में नहाने के लिए पहुंचा था. नहाने के दौरान सभी साथी पानी में अठखेलियां कर रहे थे. इसी दौरान अचानक पैर फिसलने के कारण आनंद गहरे पानी में पहुंच गया और डूबने लगा. साथी को डूबता हुआ देखकर साथ नहा रहे चार अन्य दोस्तों ने इधर-उधर शोर मचाकर लोगों को मदद के लिए बुलाया.

परिजनों में मचा कोहराम

मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से करीब 2 घंटे बाद छात्र के शव को बरामद कर लिया. घटना के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. घर के बेटे की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.