अयोध्या: जनपद के कुमारगंज थाना क्षेत्र में गोहत्या का मामला दर्ज न करने और गो हत्यारों को छोड़ने के मामले में 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध के एफआईआर दर्ज की है.
देवगांव चौकी में गो हत्या के आरोपी को छोड़ने और मामला दर्ज न करने के आरोप में चौकी इंचार्ज और सात आरक्षियों को निलंबित किया गया है. इस मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
- आशीष तिवारी, एसएसपी, अयोध्या