अयोध्या: रामनगरी में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पर्यटन विभाग ने 84 कोसी परिक्रमा इलाके में 154 धार्मिक स्थलों का पर्यटन स्थल के रूप में विस्तार करेगा. नगर निकाय चुनाव के बाद मई के अंत तक काम शुरू कर दिया जाएगा. अयोध्या परिक्षेत्र के उप निदेशक पर्यटन आरपी यादव ने यह जानकारी बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि पर्यटन स्थलों के विकास के लिए शासन ने 100 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी भी कर दी है.
विकास के साथ बढ़ेगी आर्थिक गतिविधियां मिलेगा रोजगारः अयोध्या परिक्षेत्र के उप निदेशक पर्यटन आरपी यादव ने कहा कि अयोध्या की 84 कोसी मार्ग में आने वाले ऋषि मुनियों की तपोस्थली व धार्मिक स्थलों जैसे सूरजकुंड, भरतकुंड, आस्तीकन मखौड़ा, ऋंगी ऋषि का आश्रम, जनमेजय व वामदेवजी का विकास किया जाएगा. इसके साथ ही साथ पर्यटन के लिए यहां सुविधाएं विकसित की जाएगी. इनमें पानी बिजली, सड़क, यात्री शेड और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं हैं.
आरपी यादव ने बताया कि होमस्टे की व्यवस्था हो रही है. डिप्टी डायरेक्टर के मुताबिक होटलों के निर्माण में समय लग सकता है. इस बीच तीर्थ यात्रियों की संख्या तेज बढ़ रही है. ऐसे में पर्यटन विभाग होम स्टे की व्यवस्था कर रहा है. जिससे यात्रियों को रहने के लिए कोई दिक्कत ना हो. उन्होंने बताया कि होम स्टे की व्यवस्था 1 माह के भीतर कर ली जाएगी. दूसरी ओर नेपाल के टुअर ऑपरेटर्स ने अयोध्या और काशी को भी अपने टूर प्लान में शामिल किया है.
इसे भी पढ़ें-यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के 86 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित, चार मई को लगेगी मुहर