अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में शुक्रवार की सुबह शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा में शामिल होने के लिए श्रद्धालु बाराबंकी से आ रहे थे. इनका वाहन तेज रफ्तार में था और रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गया. इस वजह से वाहन में सवार 11 श्रद्धालु जख्मी हो गए. वाहन में कुल 28 श्रद्धालु सवार थे, जो अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा करने आ रहे थे.
रामनगरी अयोध्या शहर की सीमा पर सहादत गंज के पास तेज रफ्तार मैक्सिमो वाहन अचानक पलट गया. इस दुर्घटना में वाहन में सवार 11 लोग जख्मी हो गये. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी. स्थानीय लोगों ने घायलों को किसी तरह नजदीकी अस्पताल में पुहंचाया. शुक्रवार की दोपहर शहर के सहादत गंज इलाके में लखनऊ-अयोध्या हाईवे के पास मैक्सिमो वाहन पलट गया. इस वाहन में सवार 28 लोग परिक्रमा करने के लिए अयोध्या आ रहे थे. अयोध्या की सीमा पर तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया है.
ये भी पढ़ें- 13 नवंबर को SP के गढ़ में गरजेंगे योगी और शाह, आजमगढ़ के सहारे पूर्वांचल को साधने की BJP की कोशिश
इस दुर्घटना में बाराबंकी के रहने वाले श्रद्धालुओं में राजेश (30 वर्ष), बबलू (25 वर्ष), दीनदयाल (20 वर्ष), स्वामी दयाल (45 वर्ष), पुत्ती लाल (50 वर्ष), वीरेंद्र (55 वर्ष), विनय (18 वर्ष), शोभालाल (52 वर्ष), पम्मी यादव (15 वर्ष), रिंकी पाल (23 वर्ष) और उमेश (18 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी को स्थानीय लोगों और पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में पहुंचाया. यहां सभी का इलाज किया जा रहा है. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप