ETV Bharat / state

सेंट्रल बैंक की शाखा से लाखों रुपए उड़ाने वाले उपशाखा प्रबंधक समेत दो गिरफ्तार

औरैया में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की उपशाखा में वृद्ध के खाते से साढ़े छह लाख रुपए चोरी करने के मामले में पुलिस ने उपशाखा प्रबंधक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

औरैया
औरैया
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 8:01 PM IST

औरैया: औरैया पुलिस ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अछल्दा(Central Bank Of India Achhalda) की उपशाखा दिलीपपुर में से एक वृद्ध के खाते से 6 लाख 50 हजार निकालने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल, औरैया पुलिस की शक की सुई सेंट्रल बैंक के कर्मचारियों पर घूम रही है.

गौरतलब है कि 8 सितंबर 2022 को थाना अछल्दा के विक्रमपुर निवासी सुरेश चंद्र पुत्र बदन सिंह ने अछल्दा थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि उसके सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाते में करीब साढ़े 6 लाख रुपए थे लेकिन, खाता चेक करने पर उसमें सिर्फ 1400 रुपए शेष बचे हुए थे जबकि पीड़ित के द्वारा उसके खाते से कोई लेन-देन नहीं किया गया था. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा सराय बाजार अछल्दा के शाखा प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी.

मामला गंभीर होने के चलते औरैया एसपी चारू निगम ने एसओजी टीम, सर्विलांस और साइबर टीम को गठित कर मामले की जांच शुरू करवा दी थी. एसपी द्वारा गठित की गई टीम सीसीटीवी कैमरे, बैंक स्टेटमेंट एवं सर्विलांस के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों को चिन्हित कर जांच में जुटी हुई थी.औरैया एसपी चारू निगम के निर्देश में गठित एसओजी, सर्विलांस व साइबर टीम ने घटना का मास्टरमाइंड व सेंट्रल बैंक की दिलीपपुर गांव में स्थित उपशाखा प्रबंधक कल्लू उर्फ अवधेश कुमार पुत्र रविन्द्र प्रकाश निवासी दिलीपपुर थाना अछल्दा व उसके सहयोगी सिंटू उर्फ भूगर्भ सिंह पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम वैशोली थाना अछल्दा को गुरुवार सुबह जनपद के तेहराजपुर बंबा के पास से गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पुलिस ने घटना से संबंधित 1 लाख 25 हजार रुपए नगद, लैपटॉप, फिंगरप्रिंट स्कैनर व प्रिंटर बरामद किया है.

उप शाखा प्रबंधक ने ऐसे अंजाम दी थी घटना
घटना के मास्टरमाइंड व सेंट्रल बैंक के उपशाखा प्रबंधक कल्लू उर्फ अवधेश कुमार ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपने गांव दिलीपपुर में सेंट्रल बैंक की उपशाखा चलाता है. पीड़ित सुरेश चंद का खाता उसी की उपशाखा में था. खाते में अधिक पैसा होने के चलते उसके मन में लालच आ गया और उसने खाते को सेंट्रल बैंक की अछल्दा शाखा में ट्रांसफर करा दिया था. फिर अपने साथी सिंटू उर्फ भूगर्भ के साथ मिलकर खाते से रुपयों को निकालने की योजना बना डाली. इसके बाद दोनों ने मिलकर एक फर्जी सिम कार्ड और पुराने फोन की व्यवस्था कर बैंक के कर्मचारियों से सांठगांठ व पैसे का लालच देकर सुरेश चंद्र के फर्जी हस्ताक्षर कर उनके खाते का एटीएम निकलवाया और उस एटीएम के जरिए कुछ दिनों के भीतर खाते से 6 लाख 50 हजार रुपए निकालकर आपस में बंटवारा कर लिया.

यह भी पढ़ें:सेंट्रल बैंक के लॉकर से चोरी करने वाले प्रबंधक सहित 6 आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क



औरैया की एसपी चारू निगम ने बताया कि बीती 8 सितंबर को अछल्दा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी सुरेश चंद्र की के खाते से करीब 650000 रुपए निकालने की तहरीर प्राप्त हुई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी. इसमें एसओजी सर्विलेंस और साइबर टीम के जरिए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर घटना के मास्टरमाइंड सेंट्रल बैंक की उप शाखा प्रबंधक कल्लू उर्फ अवधेश कुमार को उसके सहयोगी सिंटू उर्फ भूगर्भ के साथ गिरफ्तार कर लिया गहनता से पूछताछ पर दोनों ने घटना को कारित करना कबूल कर लिया.

यह भी पढ़ें:एटा में चोरों ने सेंट्रल बैंक को बनाया निशाना, गैस कटर से काटा ताला

औरैया: औरैया पुलिस ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अछल्दा(Central Bank Of India Achhalda) की उपशाखा दिलीपपुर में से एक वृद्ध के खाते से 6 लाख 50 हजार निकालने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल, औरैया पुलिस की शक की सुई सेंट्रल बैंक के कर्मचारियों पर घूम रही है.

गौरतलब है कि 8 सितंबर 2022 को थाना अछल्दा के विक्रमपुर निवासी सुरेश चंद्र पुत्र बदन सिंह ने अछल्दा थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि उसके सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाते में करीब साढ़े 6 लाख रुपए थे लेकिन, खाता चेक करने पर उसमें सिर्फ 1400 रुपए शेष बचे हुए थे जबकि पीड़ित के द्वारा उसके खाते से कोई लेन-देन नहीं किया गया था. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा सराय बाजार अछल्दा के शाखा प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी.

मामला गंभीर होने के चलते औरैया एसपी चारू निगम ने एसओजी टीम, सर्विलांस और साइबर टीम को गठित कर मामले की जांच शुरू करवा दी थी. एसपी द्वारा गठित की गई टीम सीसीटीवी कैमरे, बैंक स्टेटमेंट एवं सर्विलांस के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों को चिन्हित कर जांच में जुटी हुई थी.औरैया एसपी चारू निगम के निर्देश में गठित एसओजी, सर्विलांस व साइबर टीम ने घटना का मास्टरमाइंड व सेंट्रल बैंक की दिलीपपुर गांव में स्थित उपशाखा प्रबंधक कल्लू उर्फ अवधेश कुमार पुत्र रविन्द्र प्रकाश निवासी दिलीपपुर थाना अछल्दा व उसके सहयोगी सिंटू उर्फ भूगर्भ सिंह पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम वैशोली थाना अछल्दा को गुरुवार सुबह जनपद के तेहराजपुर बंबा के पास से गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पुलिस ने घटना से संबंधित 1 लाख 25 हजार रुपए नगद, लैपटॉप, फिंगरप्रिंट स्कैनर व प्रिंटर बरामद किया है.

उप शाखा प्रबंधक ने ऐसे अंजाम दी थी घटना
घटना के मास्टरमाइंड व सेंट्रल बैंक के उपशाखा प्रबंधक कल्लू उर्फ अवधेश कुमार ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपने गांव दिलीपपुर में सेंट्रल बैंक की उपशाखा चलाता है. पीड़ित सुरेश चंद का खाता उसी की उपशाखा में था. खाते में अधिक पैसा होने के चलते उसके मन में लालच आ गया और उसने खाते को सेंट्रल बैंक की अछल्दा शाखा में ट्रांसफर करा दिया था. फिर अपने साथी सिंटू उर्फ भूगर्भ के साथ मिलकर खाते से रुपयों को निकालने की योजना बना डाली. इसके बाद दोनों ने मिलकर एक फर्जी सिम कार्ड और पुराने फोन की व्यवस्था कर बैंक के कर्मचारियों से सांठगांठ व पैसे का लालच देकर सुरेश चंद्र के फर्जी हस्ताक्षर कर उनके खाते का एटीएम निकलवाया और उस एटीएम के जरिए कुछ दिनों के भीतर खाते से 6 लाख 50 हजार रुपए निकालकर आपस में बंटवारा कर लिया.

यह भी पढ़ें:सेंट्रल बैंक के लॉकर से चोरी करने वाले प्रबंधक सहित 6 आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क



औरैया की एसपी चारू निगम ने बताया कि बीती 8 सितंबर को अछल्दा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी सुरेश चंद्र की के खाते से करीब 650000 रुपए निकालने की तहरीर प्राप्त हुई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी. इसमें एसओजी सर्विलेंस और साइबर टीम के जरिए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर घटना के मास्टरमाइंड सेंट्रल बैंक की उप शाखा प्रबंधक कल्लू उर्फ अवधेश कुमार को उसके सहयोगी सिंटू उर्फ भूगर्भ के साथ गिरफ्तार कर लिया गहनता से पूछताछ पर दोनों ने घटना को कारित करना कबूल कर लिया.

यह भी पढ़ें:एटा में चोरों ने सेंट्रल बैंक को बनाया निशाना, गैस कटर से काटा ताला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.