औरैया: बीते दिनों राजनीतिक रंजिश के चलते ग्राम प्रधान को फंसाने के लिए उसकी गाड़ी में नकली करेंसी रखने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ग्राम प्रधान को फंसाने के रची गई साजिश
सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने मंगलवार की शाम सदर कोतवाली में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि, बीते 7 सितंबर को ब्लॉक परिसर औरैया में ग्राम पंचायत क्योंटरा के ग्राम प्रधान अखिलेश पांडेय की खड़ी कार में राजनीतिक रंजिश के चलते कुछ लोगों ने 1 लाख 97 हजार 9 सौ रुपये के नकली नोट रख दिए थे. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था. उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह वांछित और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम प्रधान की बोलेरो गाड़ी में नकली नोट रखने वाले अनूप त्रिवेदी और नागेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी क्योंटरा के रहने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने तीसरे आरोपी जितेंद्र कुमार उर्फ टिलटिल निवासी भदेख, जिला जालौन को नेशनल हाइवे पर भाऊपुर तिराहा के पास गिरफ्तार किया.
ग्राम प्रधान के राजनीतिक प्रतिद्वंदी ने रची थी साजिश
तलाशी में आरोपियों के पास 5 हजार 8 सौ रुपये की नकली करेंसी बरामद हई. इसके अलावा दो आरोपी अंशु निवासी भदेख और विमल निवासी क्योंटरा मौके से भागने में सफल रहे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि क्योंटरा निवासी विमल त्रिवेदी ने जालौन के भदेख के रहने वाले अपने रिश्तेदार अंशु के साथ मिलकर क्योंटरा के ग्राम प्रधान अखिलेश पांडेय और उनके साथियों को नकली करेंसी के झूठे मुकदमे में फंसाने की साशिज रची थी. इसके लिए विमल त्रिवेदी ने पैसे का लालच देकर ब्लॉक परिसर में खड़ी ग्राम प्रधान की बोलेरो गाड़ी में नकली करेंसी रखवायी थी. आरोपियों ने बताया कि, इन नकली नोटों की व्यवस्था विमल ने की थी. इसके अलवा उनके पास से जो नकली नोट बरामद हुए हैं वो भी उन्हीं नकली नोटों के साथ विमल ने उन्हें दिए थे. जिसे उन्होंने बचाकर अपने पास रख लिए थे. पुलिस ने तीनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है.