ETV Bharat / state

चोरी का आरोप लगाकर नाबालिगों को दी तालिबानी सजा, सर मुंडवाकर बाजार में घुमाया - Minor sentenced for theft

औरैया जनपद में तीन दुकानदारों ने कबाड़ बीनने वाले 3 किशोरों की चोर समझकर पिटाई कर दी. दुकानदारों ने नाबालिगों को बंधक बनाया फिर उनका आधा सर मुंडवाकर पूरे बाजार में घुमाया.

चोरी का आरोप लगाकर नाबालिगों को दी तालिबानी सजा
चोरी का आरोप लगाकर नाबालिगों को दी तालिबानी सजा
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 2:34 PM IST

औरैया: जनपद के बिधूना कस्बे में तीन दुकानदारों ने कबाड़ बीनने वाले 3 किशोरों की चोर समझकर पिटाई कर दी. दुकानदारों ने नाबालिगों को बंधक बनाया फिर उनका आधा सर मुंडवाकर पूरे बाजार में घुमाया. इसके बाद दुकानदारों ने किशोरों का पूरा सर मुंडवा दिया.

मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी चारू निगम ने राजीव गुप्ता समेत 3 अज्ञात दुकानदारों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है. पुलिस ने एक दुकानदार राजीव गुप्ता को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक, पास की बस्ती में रहने वाले 3 किशोर कबाड़ बीनने का काम करते हैं. तीनों बच्चे रोज की तरह सुबह घर से कबाड़ बीनने के लिए निकले थे. काफी देर तक वो वापस नहीं आए तो घरवालों को चिंता हुई.

चोरी का आरोप लगाकर नाबालिगों को दी तालिबानी सजा


परिजनों ने किशोरों की तलाश शुरू की, तो कुछ लोगों ने बताया कि कस्बे के पास दुकानदारों ने तीनों बच्चों को बिठा रखा है. जब परिजन बच्चों को खोजते हुए लोगों द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे, तो घटना की पूरी जानकारी हुई. पूछताछ करने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकानदार लोहे की ग्रिल व गेट बनाने का काम करते हैं. दुकान पर लोहे का सामान चोरी होने के शक में दुकानदारों ने तीनों किशोरों को पकड़ा था.
इसके बाद उनके साथ मारपीट की और सर के बाल मुंडवा दिए. एसपी चारू निगम ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि 3 बच्चों का चोरी के शक में कुछ लोगों ने सर मुंडवा दिया है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने राजीव गुप्ता समेत 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. राजीव गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

इसे पढ़ें- मुजफ्फरनगर में मुस्लिम परिवार की आठ साल बाद हिंदू धर्म में वापसी, सानिया बनी सीमा सैनी

औरैया: जनपद के बिधूना कस्बे में तीन दुकानदारों ने कबाड़ बीनने वाले 3 किशोरों की चोर समझकर पिटाई कर दी. दुकानदारों ने नाबालिगों को बंधक बनाया फिर उनका आधा सर मुंडवाकर पूरे बाजार में घुमाया. इसके बाद दुकानदारों ने किशोरों का पूरा सर मुंडवा दिया.

मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी चारू निगम ने राजीव गुप्ता समेत 3 अज्ञात दुकानदारों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है. पुलिस ने एक दुकानदार राजीव गुप्ता को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक, पास की बस्ती में रहने वाले 3 किशोर कबाड़ बीनने का काम करते हैं. तीनों बच्चे रोज की तरह सुबह घर से कबाड़ बीनने के लिए निकले थे. काफी देर तक वो वापस नहीं आए तो घरवालों को चिंता हुई.

चोरी का आरोप लगाकर नाबालिगों को दी तालिबानी सजा


परिजनों ने किशोरों की तलाश शुरू की, तो कुछ लोगों ने बताया कि कस्बे के पास दुकानदारों ने तीनों बच्चों को बिठा रखा है. जब परिजन बच्चों को खोजते हुए लोगों द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे, तो घटना की पूरी जानकारी हुई. पूछताछ करने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकानदार लोहे की ग्रिल व गेट बनाने का काम करते हैं. दुकान पर लोहे का सामान चोरी होने के शक में दुकानदारों ने तीनों किशोरों को पकड़ा था.
इसके बाद उनके साथ मारपीट की और सर के बाल मुंडवा दिए. एसपी चारू निगम ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि 3 बच्चों का चोरी के शक में कुछ लोगों ने सर मुंडवा दिया है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने राजीव गुप्ता समेत 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. राजीव गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

इसे पढ़ें- मुजफ्फरनगर में मुस्लिम परिवार की आठ साल बाद हिंदू धर्म में वापसी, सानिया बनी सीमा सैनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.