ETV Bharat / state

फेसबुक पर गांधी प्रतिमा को तोड़ने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, भेजा जेल - up news

तलवार गैंग संगठन औरैया के नाम से फेसबुक आईडी से तीन दिन पहले एक पोस्ट डाली गई थी.

पुलिस अधीक्षक
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 12:32 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:16 PM IST

औरैया : फेसबुक पर तलवार गैंग संगठन औरैया के नाम सेगांधी जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की धमकी दिए जाने काएक मामला सामने आया. मामले की गंभीरता को समझते हुए स्थानीयपुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.तलवार गैंग संगठन औरैया के नाम से फेसबुकआईडी सेतीन दिन पहले एक पोस्ट डाली गई थी. इसमें शहीद पार्क में लगे गांधी जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की धमकी भरे कमेंट्स लिखे थे.

मीडिया से बात करते पुलिस अधीक्षक.

फेसबुक पर इस पोस्ट को देख कर जिले के सर्विलांस प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला व स्वॉट टीम ने पोस्ट डालने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने उसके फेसबुक पोस्ट के आधार पर उसे ट्रैक करके बृहस्पतिवार कोएक शो रूम के पास से गिरफ्तार करने में सफलता पाई. इस दौरान पुलिस आधीक्षकने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम दिनेश चंद्र है और वह सत्तेश्वर मोहल्ला का रहने वाला है.

वहीं स्थानीय पुलिस के इस सराहणीय काम के लिएएसपी ने युवक को पकड़ने वाली टीम को दस हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

औरैया : फेसबुक पर तलवार गैंग संगठन औरैया के नाम सेगांधी जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की धमकी दिए जाने काएक मामला सामने आया. मामले की गंभीरता को समझते हुए स्थानीयपुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.तलवार गैंग संगठन औरैया के नाम से फेसबुकआईडी सेतीन दिन पहले एक पोस्ट डाली गई थी. इसमें शहीद पार्क में लगे गांधी जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की धमकी भरे कमेंट्स लिखे थे.

मीडिया से बात करते पुलिस अधीक्षक.

फेसबुक पर इस पोस्ट को देख कर जिले के सर्विलांस प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला व स्वॉट टीम ने पोस्ट डालने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने उसके फेसबुक पोस्ट के आधार पर उसे ट्रैक करके बृहस्पतिवार कोएक शो रूम के पास से गिरफ्तार करने में सफलता पाई. इस दौरान पुलिस आधीक्षकने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम दिनेश चंद्र है और वह सत्तेश्वर मोहल्ला का रहने वाला है.

वहीं स्थानीय पुलिस के इस सराहणीय काम के लिएएसपी ने युवक को पकड़ने वाली टीम को दस हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

Intro:एंकर--जहां एक ओर सोशल मीडिया लोगो के लिए सुविधा का रूप ले चुका है तो दूसरी ओर इसके दुष्परिणाम भी बख़ूबी देखने को मिल रहे हैं।फिर बात चाहें अफ़वाहों की हो या धमकी देने की दोनों ही समाज में रफ़्तार से पहुंचने का काम करते हैं।ऐसे ही औरैया में एक युवक ने गांधी की मूर्ति तोड़ने का दावा किया था जिसके बाद शोसल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी साथ ही पुलिस को इसकी जानकारी देकर युवक को गिरफ्तार भी करवाया।


Body:वीओ--मामल जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र का है जहां तलवार गैंग के नाम से एक नवयुवक फेसबुक पर एकाउंट चला रहा था जिसने 24 घंटो के भीतर औरैया स्थित शहीद पार्क में लगी महात्मा गांधी की मूर्ति को तोड़ने का दावा किया जिसके बाद लोग व पुलिस हरकत में आए ।जिले के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह बताते हैं कि उन्हें मामले की जानकारी होते ही युवक की प्रोफाइल को ट्रैक कराने का काम शुरू कर दिया और समाज में अराजकता का माहौल पैदा करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तर करने वाली टीम को दस हजार रुपये इनाम भी दिया गया।

बाइट--पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ओरैया।


Conclusion:नोट--डेस्क महोदय इस खबर से संबंधित विसुअल व पुलिस अधीक्षक की बाइट ftp में UP_Auraiya_vishal tripathi_gandhi ko apshabd khane vaala girafatar नाम से उपलब्ध है।
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.