ETV Bharat / state

औरैया: NTPC ने कोरोना से बचाव और विद्धुत उत्पादन का किया एक साथ कार्य

author img

By

Published : May 31, 2020, 12:50 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया एनटीपीसी ने कोविड महामारी से निपटने के लिए राहत कार्यों में जिला प्रशासन की मदद करते हुए अहम भूमिका निभाई है. एनटीपीसी ने पीएम केयर्स फंड में 250 करोड़ रुपए का योगदान दिया है.

etv bharat
कोरोना और उपक्रम पर NTPC का एक साथ कार्य.

औरैया: भारत की महारत्न कंपनियों में गिनी जाने वाली गैल एवं एनटीपीसी जैसी इकाइयों का भारत के लिए एक अलग ही महत्वपूर्ण योगदान है. कोरोना महामारी के दौर में जहां विश्व भर के कामकाज ठप हुए वहीं एनटीपीसी औरैया ने महामारी से बचाव और विद्धुत उत्पादन दोनों एक साथ कार्य किए.

एनटीपीसी औरैया दिबियापुर ने कोरोना महामारी होने के वावजूद भी परियोजना के तहत 99.64 फीसदी उपलब्धता दी है, जो कि 272.3819 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन करके देश को प्रकाश दिया है. यह जानकारी एनटीपीसी परियोजना प्रमुख दिवाकर कौशिक, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन वंदना चतुर्वेदी ने शनिवार को हिंदी पत्रिकारिता दिवस पर पत्रकारों से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर साझा की.

आपको बता दें कि इससे पहले एनटीपीसी ने कोरोना से बचाव हेतु जिला प्रशासन को सैनेटाइजर, मास्क, एंटीसेप्टिक साबुन, स्प्रे मशीन, थर्मल स्कैनर आदि सामग्री प्रदान की है. साथ ही पीएम केयर्स फंड में 250 करोड़ रुपए का योगदान भी दिया जा चुका है.

औरैया: भारत की महारत्न कंपनियों में गिनी जाने वाली गैल एवं एनटीपीसी जैसी इकाइयों का भारत के लिए एक अलग ही महत्वपूर्ण योगदान है. कोरोना महामारी के दौर में जहां विश्व भर के कामकाज ठप हुए वहीं एनटीपीसी औरैया ने महामारी से बचाव और विद्धुत उत्पादन दोनों एक साथ कार्य किए.

एनटीपीसी औरैया दिबियापुर ने कोरोना महामारी होने के वावजूद भी परियोजना के तहत 99.64 फीसदी उपलब्धता दी है, जो कि 272.3819 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन करके देश को प्रकाश दिया है. यह जानकारी एनटीपीसी परियोजना प्रमुख दिवाकर कौशिक, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन वंदना चतुर्वेदी ने शनिवार को हिंदी पत्रिकारिता दिवस पर पत्रकारों से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर साझा की.

आपको बता दें कि इससे पहले एनटीपीसी ने कोरोना से बचाव हेतु जिला प्रशासन को सैनेटाइजर, मास्क, एंटीसेप्टिक साबुन, स्प्रे मशीन, थर्मल स्कैनर आदि सामग्री प्रदान की है. साथ ही पीएम केयर्स फंड में 250 करोड़ रुपए का योगदान भी दिया जा चुका है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.