ETV Bharat / state

कार सवार बदमाशों ने हाईवे पर रुकवाई बस, 40 हजार रुपये और मोबाइल लूट कर हुए फरार - miscreants looted bus on highway

औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर लूटपाट का मामला सामने आया है. जहां कार सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर हाईवे पर बस रुकवाकर चालक व परिचालक से 40 हजार रुपये व 3 मोबाइल फोन लूट फरार हो गए.

हाईवे पर लूटपाट
हाईवे पर लूटपाट
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 1:54 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 2:00 PM IST

औरैया: जिल के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर शनिवार देर रात ट्रेवल्स बस में लूटपाट का मामला सामने आया है. भिवाड़ी जा रही एक ट्रेवल्स बस को कार सवार करीब 6 बदमाशों ने तमंचे के बल पर रुकवा लिया और चालक व परिचालक से मारपीट कर रुपये व मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. बस के चालक एवं परिचालक ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए हाईवे पर पेट्रोलिंग कर बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका.

शनिवार देर रात शताब्दी समय की एक बस मौदहा से भिवाड़ी जा रही थी. जैसे ही बस सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत औरैया-इटावा हाईवे पर स्थित साईं धाम मंदिर के पास पहुंची तभी कार सवार बदमाशों ने बस को ओवरटेक कर तमंचे के बल पर रुकवा लिया. इसके बाद कार सवार बदमाशों ने चालक के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. चालक के साथ मारपीट होते देख बस परिचालक भी बीच-बचाव करने आया तो बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दिया. परिचालक का कहना है कि बदमाशों ने उसकी जेब में पड़े करीब 40 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल और एक सवारी का मोबाइल लूटकर फरार हो गए. बस चालक का कहना है कि बदमाशों ने बस में तोड़फोड़ भी की.

बस के चालक एवं परिचालक ने पूरे घटनाक्रम की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए हाईवे पर पेट्रोलिंग की, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका. बस के चालक ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने का प्रार्थना पत्र दिया है. पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच शुरू कर दी है. विभागीय सूत्रों की मानें तो पुलिस ने रात में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस के आलाधिकारी पूछताछ करने में जुटे हुए हैं.

औरैया: जिल के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर शनिवार देर रात ट्रेवल्स बस में लूटपाट का मामला सामने आया है. भिवाड़ी जा रही एक ट्रेवल्स बस को कार सवार करीब 6 बदमाशों ने तमंचे के बल पर रुकवा लिया और चालक व परिचालक से मारपीट कर रुपये व मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. बस के चालक एवं परिचालक ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए हाईवे पर पेट्रोलिंग कर बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका.

शनिवार देर रात शताब्दी समय की एक बस मौदहा से भिवाड़ी जा रही थी. जैसे ही बस सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत औरैया-इटावा हाईवे पर स्थित साईं धाम मंदिर के पास पहुंची तभी कार सवार बदमाशों ने बस को ओवरटेक कर तमंचे के बल पर रुकवा लिया. इसके बाद कार सवार बदमाशों ने चालक के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. चालक के साथ मारपीट होते देख बस परिचालक भी बीच-बचाव करने आया तो बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दिया. परिचालक का कहना है कि बदमाशों ने उसकी जेब में पड़े करीब 40 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल और एक सवारी का मोबाइल लूटकर फरार हो गए. बस चालक का कहना है कि बदमाशों ने बस में तोड़फोड़ भी की.

बस के चालक एवं परिचालक ने पूरे घटनाक्रम की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए हाईवे पर पेट्रोलिंग की, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका. बस के चालक ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने का प्रार्थना पत्र दिया है. पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच शुरू कर दी है. विभागीय सूत्रों की मानें तो पुलिस ने रात में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस के आलाधिकारी पूछताछ करने में जुटे हुए हैं.

Last Updated : Aug 29, 2021, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.