ETV Bharat / state

कब तक पूरे होंगे औरेया में बने आधे अधूरे शौचालय ? - कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत

औरैया जिले में अलग-अलग ग्राम पंचायतों में सरकारी तंत्रों का जबरदस्त घोटाला सामने आया है. ईटीवी के रिएलिटी चेक में गांव वालों ने खोला शिकायतों का पिटारा. इस बाबत जब बीजेपी विधायक और कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत से सवाल किये गए तो वो कोरी लफ्फाजी ही करते नजर आए.

औरैया में खुली सरकारी तंत्र की गड़बड़ी की पोल
औरैया में खुली सरकारी तंत्र की गड़बड़ी की पोल
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 1:30 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: औरैया जिले के अलग-अलग ग्राम पंचायतों में सरकारी तंत्रों का गड़बड़ घोटाला सामने आ रहा है. गांववालों से जब पूछा गया तो उन्होंने शिकायतों का पिटारा खोल के रख दिया. बहलोलपुर गांव की रागिनी देवी का कहना है कि आधे-अधूरे शौचालय के ढांचे खड़े हैं जो इस्तेमाल किए जाने के लायक नहीं हैं. इसी गांव की एक दूसरी महिला का कहना है कि शौचालय का काम ठप पड़ा है और जब प्रधान से पूछा जाता है तो वो चुप्पी साध लेते हैं. बहलोलपुर के ही महेश चंद का कहना है कि कागज पर 200 शौचालय दिखाकर 100 शौचालयों का ही ढांचा तैयार खड़ा दिखाई देता है.

औरैया में खुली सरकारी तंत्र की गड़बड़ी की पोल

इसे भी पढ़ें:- औरैया डबल मर्डर: एमएलसी और गनर ने की थी पिटाई, वीडियो वायरल

इस बाबत जब दिबियापुर विधानसभा से बीजेपी विधायक और कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत से सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि आप लिखकर दीजिए मुंहजबानी सवाल जवाब मत करिये. मंत्री जी ऐसे मामलों की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन देते नजर आए.

औरैया: औरैया जिले के अलग-अलग ग्राम पंचायतों में सरकारी तंत्रों का गड़बड़ घोटाला सामने आ रहा है. गांववालों से जब पूछा गया तो उन्होंने शिकायतों का पिटारा खोल के रख दिया. बहलोलपुर गांव की रागिनी देवी का कहना है कि आधे-अधूरे शौचालय के ढांचे खड़े हैं जो इस्तेमाल किए जाने के लायक नहीं हैं. इसी गांव की एक दूसरी महिला का कहना है कि शौचालय का काम ठप पड़ा है और जब प्रधान से पूछा जाता है तो वो चुप्पी साध लेते हैं. बहलोलपुर के ही महेश चंद का कहना है कि कागज पर 200 शौचालय दिखाकर 100 शौचालयों का ही ढांचा तैयार खड़ा दिखाई देता है.

औरैया में खुली सरकारी तंत्र की गड़बड़ी की पोल

इसे भी पढ़ें:- औरैया डबल मर्डर: एमएलसी और गनर ने की थी पिटाई, वीडियो वायरल

इस बाबत जब दिबियापुर विधानसभा से बीजेपी विधायक और कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत से सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि आप लिखकर दीजिए मुंहजबानी सवाल जवाब मत करिये. मंत्री जी ऐसे मामलों की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन देते नजर आए.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.