औरैया: जिले में कोरोना के कहर के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने एक दिन के लिए भारत बंद का आह्वान किया है जिसका प्रमुख कारण कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से जंग जीतना था. इसकी जिम्मेदारी उन्होंने खुद देश के नागरिकों को दी थी. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सभी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, दुकानें, पैट्रोल पम्प एक दिन के लिए बंद किए गए हैं. फफूंद रेलवे स्टेशन पर सभी ठहरने वाली ट्रेनों का संचालन स्थगित कर दिया गया है. बुकिंग सेंटर और आरक्षण केंद्र को भी अनिश्चित कालीन के लिए बंद कर दिया गया है.
रेलवे परिसर की अभी स्थितियां ठीक हैं. इसको लेकर यहां पर सुरक्षा के इंतजाम हैं, आरक्षण केंद्र और बुकिंग काउंटर को भी बंद करवा दिया गया है और अग्रिम आदेश तक यह सब बंद रहेगा.
अवनीश कुमार, टीटी
रेलवे स्टेशन और कर्मचारी पूरी तरह से सजक है और हम सभी लोग कोरोना के मामले में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. अभी फिलहाल पैसेंजर ट्रेनों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, बाकी एक्सप्रेस ट्रेनों जो चल चुकी हैं वहीं अब चल रही हैं.
स्टेशन अधीक्षक अर्जुन सिंह