ETV Bharat / state

24 साल से बाबा के भेष में चित्रकूट में रह रहा था डकैत, पुलिस ने किया गिरफ्तार - चित्रकूट से इनामी डकैत गिरफ्तार

चित्रकूट में 24 वर्षों से बाबा के भेष में रह रहे बीहड़ के डकैत लालाराम गैंग के सदस्य और 50 हजार के इनामी डकैत को अयाना थाने की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. उसने वर्ष 1998 में भी उसने गैंग के साथ मिलकर थाना अयाना क्षेत्र के जसवंतपुर गांव के 4 लोगों का अपहरण किया था

etv bharat
छेदा सिंह उर्फ छिद्दा का फाइल फोटो
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 6:35 PM IST

औरैया: चित्रकूट में 24 वर्षों से बाबा के भेष में रह रहे बीहड़ के डकैत लालाराम गैंग के सदस्य और 50 हजार के इनामी डकैत को अयाना थाने की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पैन कार्ड, राशन कार्ड आदि बरामद किया. उसकी पहचान छेदा सिंह उर्फ छिद्दा के रुप में हुई है. पुलिस ने उसको उसके घर से गिरफ्तार किया. पुलिस को उसके बारे में 25 जुलाई को सूचना मिली थी. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बृजमोहन दास पुत्र राम बालक दास निवासी चित्रकूट के नाम से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और राशन कार्ड भी बरामद हुए हैं.

लालाराम गैंग का सक्रिय सदस्य था छेदा सिंह
पूछताछ में गिरफ्तार छेदा सिंह उर्फ छिद्दा निवासी भासौन थाना अयाना जनपद औरैया ने बताया कि वह लालाराम गैंग का सक्रिय सदस्य था. इस गैंग के साथ मिलकर उसने फिरौती के लिए कई अपहरण तथा लूट की घटनाएं कारित की हैं. वर्ष 1998 में भी उसने गैंग के साथ मिलकर थाना अयाना क्षेत्र के जसवंतपुर गांव के 4 लोगों का अपहरण किया था, जिसमें कुछ लोगों को फिरौती लेकर छोड़ा गया था. एक अपहर्ता को पुलिस ने मुठभेंड के दौरान छुड़वाया था. वह इसी मुकदमें में वांछित चल रहा था.

अभिषेक वर्मा तत्कालीन एसपी

इसे भी पढ़ेंः आजम-अखिलेश की सियासी चालों पर भाजपा ने ऐसे फेरा पानी, इन वजहों से पंचर हुई साइकिल

गैंग खत्म होता देख चित्रकूट में नाम और भेष बदलकर रह रहा था बीहड़ का डकैत
जब समय बदला और पुलिस की वजह से गैंग धीरे-धीरे खत्म होने लगी तो छेदा सिंह ने 15-20 वर्ष पूर्व चित्रकूट धाम में अपना नाम और भेष बदलकर शरण ले ली. चित्रकूट में वह अपना नाम-पता बदल कर बाबा का भेष अपना लिया था.

औरैया के तत्कालीन एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि औरैया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें 24 वर्षों से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश छेदा सिंह उर्फ छिद्दा को गिरफ्तार कर लिया गया है. जो कि 24 वर्षों से नाम-पता बदलकर बाबा के भेष में चित्रकूट में रह रहा था. जो कि एक समय लालाराम गैंग का सक्रिय सदस्य भी रहा है. तभी से यह एक मामले को लेकर वांछित चल रहा था, उस पर 24 से अधिक मुकदमे भी दर्ज हैं.


छेदा सिंह पर 24 से अधिक मुकदमें है दर्ज -
वहीं छेदा सिंह के अगर आपराधिक इतिहास की अगर बात करें तो उसके ऊपर गंभीर धाराओं में 24 से अधिक मुकदमें दर्ज है. और ये उसका आपराधिक इतिहास है...
1. मु.अ.सं 13/97 धारा 364 IPC थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात.
2. मु.अ.सं 19/97 धारा 364 IPC थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात.
3. मु.अ.सं 21/97 धारा 147/148/149/307IPC थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात.
4. मु.अ.सं 155/97 धारा 364 IPC थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात.
5. मु.अ.सं 297/97 धारा 364/216IPC एवं 10/12 द0प्र0क्षे0थाना रमपुरा जनपद जालौन.
6. मु.अ.सं 298/97 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रमपुरा जनपद जालौन.
7. मु.अ.सं 068/98 धारा 147/148/149/307 IPC थाना अयाना जनपद औरैया.
8. मु.अ.सं 49/98 धारा 364IPC थाना अयाना जनपद औरैया.
9. मु.अ.सं 25/98 धारा 395/398IPC थाना अयाना जनपद औरैया.
10. मु.अ.सं 86/98 धारा 147/148/149/307 IPC थाना अयाना जनपद औरैया.
11. मु.अ.सं 052/98 धारा 147/148/149/307 IPC थाना अयाना जनपद औरैया.
12. मु.अ.सं 97/98 धारा 147/148/149/307 IPC एवं 10/12 द.प्र.क्षे.थाना अयाना जनपद औरैया.
13. मु.अ.सं085/98 धारा 323/325/504IPC थाना अयाना जनपद औरैया.
14. मु.अ.सं084/99 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना अयाना जनपद औरैया.
15 मु.अ.सं0144/99 धारा 147/148/149/307 IPC थाना अयाना जनपद औरैया.
16. मु.अ.सं 089/97 धारा 364IPC थाना अयाना जनपद औरैया.
17. मु.अ.सं 07/99 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना अयाना जनपद औरैया.
18. मु.अ.सं 0683/98 धारा 364IPC थाना अयाना फिरोजाबाद जनपद औरैया.
19. मु.अ.सं 0997/98 धारा 364IPC थाना रौन जनपद भिण्ड म.प्र..
20. मु.अ.सं 07/2000 धारा 364IPC थाना अयाना सट्टी जनपद का. देहात.
21. मु.अ.सं 013/2000 धारा 147/148/149/307 IPC थाना सट्टी जनपद का. देहात.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

औरैया: चित्रकूट में 24 वर्षों से बाबा के भेष में रह रहे बीहड़ के डकैत लालाराम गैंग के सदस्य और 50 हजार के इनामी डकैत को अयाना थाने की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पैन कार्ड, राशन कार्ड आदि बरामद किया. उसकी पहचान छेदा सिंह उर्फ छिद्दा के रुप में हुई है. पुलिस ने उसको उसके घर से गिरफ्तार किया. पुलिस को उसके बारे में 25 जुलाई को सूचना मिली थी. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बृजमोहन दास पुत्र राम बालक दास निवासी चित्रकूट के नाम से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और राशन कार्ड भी बरामद हुए हैं.

लालाराम गैंग का सक्रिय सदस्य था छेदा सिंह
पूछताछ में गिरफ्तार छेदा सिंह उर्फ छिद्दा निवासी भासौन थाना अयाना जनपद औरैया ने बताया कि वह लालाराम गैंग का सक्रिय सदस्य था. इस गैंग के साथ मिलकर उसने फिरौती के लिए कई अपहरण तथा लूट की घटनाएं कारित की हैं. वर्ष 1998 में भी उसने गैंग के साथ मिलकर थाना अयाना क्षेत्र के जसवंतपुर गांव के 4 लोगों का अपहरण किया था, जिसमें कुछ लोगों को फिरौती लेकर छोड़ा गया था. एक अपहर्ता को पुलिस ने मुठभेंड के दौरान छुड़वाया था. वह इसी मुकदमें में वांछित चल रहा था.

अभिषेक वर्मा तत्कालीन एसपी

इसे भी पढ़ेंः आजम-अखिलेश की सियासी चालों पर भाजपा ने ऐसे फेरा पानी, इन वजहों से पंचर हुई साइकिल

गैंग खत्म होता देख चित्रकूट में नाम और भेष बदलकर रह रहा था बीहड़ का डकैत
जब समय बदला और पुलिस की वजह से गैंग धीरे-धीरे खत्म होने लगी तो छेदा सिंह ने 15-20 वर्ष पूर्व चित्रकूट धाम में अपना नाम और भेष बदलकर शरण ले ली. चित्रकूट में वह अपना नाम-पता बदल कर बाबा का भेष अपना लिया था.

औरैया के तत्कालीन एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि औरैया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें 24 वर्षों से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश छेदा सिंह उर्फ छिद्दा को गिरफ्तार कर लिया गया है. जो कि 24 वर्षों से नाम-पता बदलकर बाबा के भेष में चित्रकूट में रह रहा था. जो कि एक समय लालाराम गैंग का सक्रिय सदस्य भी रहा है. तभी से यह एक मामले को लेकर वांछित चल रहा था, उस पर 24 से अधिक मुकदमे भी दर्ज हैं.


छेदा सिंह पर 24 से अधिक मुकदमें है दर्ज -
वहीं छेदा सिंह के अगर आपराधिक इतिहास की अगर बात करें तो उसके ऊपर गंभीर धाराओं में 24 से अधिक मुकदमें दर्ज है. और ये उसका आपराधिक इतिहास है...
1. मु.अ.सं 13/97 धारा 364 IPC थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात.
2. मु.अ.सं 19/97 धारा 364 IPC थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात.
3. मु.अ.सं 21/97 धारा 147/148/149/307IPC थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात.
4. मु.अ.सं 155/97 धारा 364 IPC थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात.
5. मु.अ.सं 297/97 धारा 364/216IPC एवं 10/12 द0प्र0क्षे0थाना रमपुरा जनपद जालौन.
6. मु.अ.सं 298/97 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रमपुरा जनपद जालौन.
7. मु.अ.सं 068/98 धारा 147/148/149/307 IPC थाना अयाना जनपद औरैया.
8. मु.अ.सं 49/98 धारा 364IPC थाना अयाना जनपद औरैया.
9. मु.अ.सं 25/98 धारा 395/398IPC थाना अयाना जनपद औरैया.
10. मु.अ.सं 86/98 धारा 147/148/149/307 IPC थाना अयाना जनपद औरैया.
11. मु.अ.सं 052/98 धारा 147/148/149/307 IPC थाना अयाना जनपद औरैया.
12. मु.अ.सं 97/98 धारा 147/148/149/307 IPC एवं 10/12 द.प्र.क्षे.थाना अयाना जनपद औरैया.
13. मु.अ.सं085/98 धारा 323/325/504IPC थाना अयाना जनपद औरैया.
14. मु.अ.सं084/99 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना अयाना जनपद औरैया.
15 मु.अ.सं0144/99 धारा 147/148/149/307 IPC थाना अयाना जनपद औरैया.
16. मु.अ.सं 089/97 धारा 364IPC थाना अयाना जनपद औरैया.
17. मु.अ.सं 07/99 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना अयाना जनपद औरैया.
18. मु.अ.सं 0683/98 धारा 364IPC थाना अयाना फिरोजाबाद जनपद औरैया.
19. मु.अ.सं 0997/98 धारा 364IPC थाना रौन जनपद भिण्ड म.प्र..
20. मु.अ.सं 07/2000 धारा 364IPC थाना अयाना सट्टी जनपद का. देहात.
21. मु.अ.सं 013/2000 धारा 147/148/149/307 IPC थाना सट्टी जनपद का. देहात.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.