औरैया: जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के उमरी गांव में पीआरवी के पुलिसकर्मियों के साथ आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल के भतीजे और 25 अज्ञात लोगों पर मारपीट और मोबाइल तोड़ने का आरोप है. इस मामले में पीआरवी कॉन्स्टेबल आशीष कुमार ने दिबियापुर थाने में मामला दर्ज कराया है.
जानिए पूरा मामला
- दिबियापुर थाना क्षेत्र के उमरी गांव के पास एक रोडवेज और जायलो गाड़ी का एक्सीडेंट का मामला सामने आया.
- इसके बाद घटनास्थल पर पीआरवी वैन पहुंची.
- उसी समय उमरी गांव प्रधान पति, सांसद एसपी सिंह बघेल के भतीजे आशु पाल अपने साथियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
- वहां पर मौजूद भीड़ और पीआरवी सिपाहियों से बहस हो रही थी.
- पीआरवी वैन वालों के साथ ग्रामीणों द्वारा अभद्रता करने और सिपाही आशीष कुमार का मोबाइल तोड़ने का आरोप ग्राम प्रधानपति पर लगाया गया.
- मामले में सिपाही द्वारा दिबियापुर थाने में सांसद एसपी सिंह बघेल के भतीजे आशु पाल एवं अन्य 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.
ये भी पढ़ें- औरैया: महिला से छेड़छाड़ करने वाला युवक गिरफ्तार
प्रधानपति आशु पाल द्वारा उनके साथियों ने पीआरवी के कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता की, जिसके चलते आशु पाल, जोकि आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल के भतीजे हैं, उनके व 25 अन्य अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
-सुरेंद्र नाथ, सीओ सिटी
ग्राम प्रधानपति होने के नाते जैसे ही एक्सीडेंट की बात मालूम पड़ी. तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पीआरवी वैन के सिपाहियों को भीड़ से बचाया, जबकि वहां पर 200 के लगभग ग्रामीण इक्कठे थे. हमने तो सिपाहियों को बचाया. पीआरवी के सिपाही मारपीट और तोडफ़ोड़ का आरोप लगा रहे हैं, जबकि अन्य पुलिस वाले भी घटना स्थल पर मौजूद थे.
-आशु पाल, ग्राम प्रधानपति