ETV Bharat / state

'बोल देना पाल साहब आये थे' के चक्कर में पाल साहब पहुंचे थाने, खानी पड़ गई हवालात की हवा - बाइक के नम्बर प्लेट पर

औरैया में एक युवक को अपनी बाइक मॉडिफाई कराना भारी पड़ गया. पुलिस ने बाइक के नम्बर प्लेट पर नंबर के बजाए "बोल देना पाल साहब आये थे" लिखा था. इसे देख पुलिस ने वाहन सवार तीनों युवकों को हिरासत में लेकर हवालात में बंद कर दिया.

etv bharat
मॉडिफाइड बाइक
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 1:36 PM IST

औरैया: जनपद में एक युवक को अपनी बाइक मॉडिफाई कराना भारी पड़ गया. अजीतमल कोतवाली पुलिस ने एक मॉडिफाइड बाइक चालक को पकड़ लिया. बाइक के नम्बर प्लेट पर नंबर के बजाए "बोल देना पाल साहब आये थे" लिखा था. इसके अलावा जीप का साइलेंसर भी लगा रखा था. इसे देख पुलिस ने वाहन सवार तीनों युवकों को हिरासत में लेकर हवालात में बंद कर दिया.

आजकल युवाओं के अंदर मॉडिफाइड वाहन रखने का क्रेज चल रहा है. वे अपनी बाइक की ओर लोगों का ध्यान खींचने के लिए उसमें कई बदलाव करवा लेते हैं. उनके नम्बर की जगह कुछ फिल्मी डायलॉग्स या अन्य तरह की चीजें लिखवा लेते हैं. जिसका खामियाजा उन्हें वाहन चेकिंग के दौरान भुगतना पड़ता है.

जनपद में मंगलवार को ऐसा ही कुछ देखने को मिला. जब अजीतमल कोतवाली पुलिस गश्त पर थी, तभी उनकी नज़र एक मॉडिफाइड बाइक पर पड़ी. वाहन मालिक ने बाइक मॉडिफाइड कराकर उसके नम्बर प्लेट पर "बोल देना पाल साहब आये थे" डायलॉग लिखवा रखा था. इसे देख औरैया पुलिस ने पाल साहब को पकड़ लिया और हवालात में बंद कर दिया. मामले की फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.

इस मामले पर पुलिस कप्तान अभिषेक वर्मा ने भी औरैया पुलिस की सराहना करते हुए एक ट्वीट कर व्यंग्य कर दिया. उन्होंने फोटो के साथ किए अपने ट्वीट में लिखा कि आज @auraiyapolice की नज़र एक मोटर साइकिल पर पड़ी. जिस पर लिखा हुआ था “बोल देना पाल साहब आए थे “. उस पर बैठे युवकों को यह नहीं पता था कि पाल साहब की यह सवारी आई तो सही लेकिन जा नहीं पाएगी! यह तो वही बात हो गयी-“राह में चलते मुलाक़ात हो गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई".

इंजन में लगा था जीप का साइलेंसर
पुलिस ने पकड़ी इस मॉडिफाइड बाइक का रंग भगवा तो था ही लेकिन उसके इंजन में भी जीप का साइलेंसर लगा था. इतना ही नहीं बाइक में नम्बर प्लेट के जगह “बोल देना पाल साहब आए थे “ लिखा हुआ था. मॉडिफाइड और बिना नम्बर की वजह से बाइक पर सवार तीनों युवकों को हवालात की हवा खानी पड़ी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

औरैया: जनपद में एक युवक को अपनी बाइक मॉडिफाई कराना भारी पड़ गया. अजीतमल कोतवाली पुलिस ने एक मॉडिफाइड बाइक चालक को पकड़ लिया. बाइक के नम्बर प्लेट पर नंबर के बजाए "बोल देना पाल साहब आये थे" लिखा था. इसके अलावा जीप का साइलेंसर भी लगा रखा था. इसे देख पुलिस ने वाहन सवार तीनों युवकों को हिरासत में लेकर हवालात में बंद कर दिया.

आजकल युवाओं के अंदर मॉडिफाइड वाहन रखने का क्रेज चल रहा है. वे अपनी बाइक की ओर लोगों का ध्यान खींचने के लिए उसमें कई बदलाव करवा लेते हैं. उनके नम्बर की जगह कुछ फिल्मी डायलॉग्स या अन्य तरह की चीजें लिखवा लेते हैं. जिसका खामियाजा उन्हें वाहन चेकिंग के दौरान भुगतना पड़ता है.

जनपद में मंगलवार को ऐसा ही कुछ देखने को मिला. जब अजीतमल कोतवाली पुलिस गश्त पर थी, तभी उनकी नज़र एक मॉडिफाइड बाइक पर पड़ी. वाहन मालिक ने बाइक मॉडिफाइड कराकर उसके नम्बर प्लेट पर "बोल देना पाल साहब आये थे" डायलॉग लिखवा रखा था. इसे देख औरैया पुलिस ने पाल साहब को पकड़ लिया और हवालात में बंद कर दिया. मामले की फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.

इस मामले पर पुलिस कप्तान अभिषेक वर्मा ने भी औरैया पुलिस की सराहना करते हुए एक ट्वीट कर व्यंग्य कर दिया. उन्होंने फोटो के साथ किए अपने ट्वीट में लिखा कि आज @auraiyapolice की नज़र एक मोटर साइकिल पर पड़ी. जिस पर लिखा हुआ था “बोल देना पाल साहब आए थे “. उस पर बैठे युवकों को यह नहीं पता था कि पाल साहब की यह सवारी आई तो सही लेकिन जा नहीं पाएगी! यह तो वही बात हो गयी-“राह में चलते मुलाक़ात हो गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई".

इंजन में लगा था जीप का साइलेंसर
पुलिस ने पकड़ी इस मॉडिफाइड बाइक का रंग भगवा तो था ही लेकिन उसके इंजन में भी जीप का साइलेंसर लगा था. इतना ही नहीं बाइक में नम्बर प्लेट के जगह “बोल देना पाल साहब आए थे “ लिखा हुआ था. मॉडिफाइड और बिना नम्बर की वजह से बाइक पर सवार तीनों युवकों को हवालात की हवा खानी पड़ी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.