ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2022ः औरैया सदर विधानसभा की डेमोग्राफिक रिपोर्ट - औरैया डेमोग्राफिक रिपोर्ट

विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासत तेज हो गई है. हर पार्टी जनता के बीच जाकर अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी है. वहीं भावी उम्मीदवारों ने क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाने के लिए लोगों से मिलना-जुलना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं औरैया जिले की सदर विधानसभा की डेमोग्राफिक रिपोर्ट.

औरैया सदर विधानसभा
औरैया सदर विधानसभा
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 10:38 AM IST

औरैया: औरैया (204) सदर विधानसभा सीट जिले की मुख्य सीट मानी जाती है. वहीं, यह भी कहा जाता है कि सदर विधानसभा क्षेत्र में जनता जिसको विधायक चुनती है, प्रदेश में उसी की सरकार बनती है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के गृह जनपद से सटे औरैया जिले में हर चुनाव में इसलिए चर्चा का विषय रहता है, क्योंकि वर्ष 1996 से लेकर 2017 तक ज्यादातर सपा के विधायकों को बड़ी जीत हासिल की है, लेकिन वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा ने इस विधानसभा सीट पर विजयी प्राप्त कर रमेश दिवाकर को विधायक बनाया था. यह विधानसभा क्षेत्र ब्राह्मण बाहुल्य है. इसलिए इनको साधने की हर पार्टी कोशिश करती है.

औरैया विधानसभा सीट 204 से कौन-कौन रह चुका है विधायक

वर्ष 1996 में औरैया विधानसभा सीट में भारतीय जनता पार्टी के लाल सिंह वर्मा करीब 42,259 वोट पाकर बसपा को हराया था. वर्ष 2002 के चुनाव में बहुजन समाजपार्टी के रामजी शुक्ला ने करीब 39,435 वोट पाकर सपा व भाजपा को पछाड़ जीत हासिल की थी. वर्ष 2007 के चुनाव में बसपा ने फिर से रिपीट कर शेखर तिवारी ने करीब 53,435 वोट पाकर जीत हासिल की. वर्ष 2012 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के मदन सिंह ने बसपा को पछाड़कर करीब 63,477 वोट पाकर जीत हासिल की. इसके साथ ही वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा के रमेश दिवाकर ने 83,580 वोट पाकर सपा और बसपा को करारी हार का सामना करवाया था.

रिपोर्ट.

2017 में विधायक बने भाजपा रमेश दिवाकर का हो चुका निधन

वर्ष 2017 में 83,580 वोट पाकर चुनाव जीते भारतीय जनता पार्टी के रमेश दिवाकर की 23 अप्रैल 2021 को कोरोना की वजह से इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

शहीद स्मारक.
शहीद स्मारक.

204 विधानसभा सीट औरैया पर बन रहे उपचुनाव के आसार

23 अप्रैल 2021 को औरैया सदर विधायक रमेश दिवाकर की कोरोना की वजह से मौत हो गई थी. वहीं, सूत्रों की मानें तो 2022 चुनाव के पहले-पहले औरैया सदर विधानसभा सीट 204 पर उपचुनाव होने की संभावना जताई जा रही है.

देवकलि मंदिर.
देवकलि मंदिर.

औरैया विधानसभा सीट के आंकड़े

वर्ष 2012 के आंकड़ों के अनुसार, औरैया विधानसभा में कुल मतदाता 3 लाख 1 हजार 672 थे. इसमें पुरुषों की संख्या 1 लाख 67 हजार 72 थी. वहीं, महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 34 हजार 600 थी.

देवकलि मंदिर.
डीएम कार्यालय.

औरैया: औरैया (204) सदर विधानसभा सीट जिले की मुख्य सीट मानी जाती है. वहीं, यह भी कहा जाता है कि सदर विधानसभा क्षेत्र में जनता जिसको विधायक चुनती है, प्रदेश में उसी की सरकार बनती है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के गृह जनपद से सटे औरैया जिले में हर चुनाव में इसलिए चर्चा का विषय रहता है, क्योंकि वर्ष 1996 से लेकर 2017 तक ज्यादातर सपा के विधायकों को बड़ी जीत हासिल की है, लेकिन वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा ने इस विधानसभा सीट पर विजयी प्राप्त कर रमेश दिवाकर को विधायक बनाया था. यह विधानसभा क्षेत्र ब्राह्मण बाहुल्य है. इसलिए इनको साधने की हर पार्टी कोशिश करती है.

औरैया विधानसभा सीट 204 से कौन-कौन रह चुका है विधायक

वर्ष 1996 में औरैया विधानसभा सीट में भारतीय जनता पार्टी के लाल सिंह वर्मा करीब 42,259 वोट पाकर बसपा को हराया था. वर्ष 2002 के चुनाव में बहुजन समाजपार्टी के रामजी शुक्ला ने करीब 39,435 वोट पाकर सपा व भाजपा को पछाड़ जीत हासिल की थी. वर्ष 2007 के चुनाव में बसपा ने फिर से रिपीट कर शेखर तिवारी ने करीब 53,435 वोट पाकर जीत हासिल की. वर्ष 2012 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के मदन सिंह ने बसपा को पछाड़कर करीब 63,477 वोट पाकर जीत हासिल की. इसके साथ ही वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा के रमेश दिवाकर ने 83,580 वोट पाकर सपा और बसपा को करारी हार का सामना करवाया था.

रिपोर्ट.

2017 में विधायक बने भाजपा रमेश दिवाकर का हो चुका निधन

वर्ष 2017 में 83,580 वोट पाकर चुनाव जीते भारतीय जनता पार्टी के रमेश दिवाकर की 23 अप्रैल 2021 को कोरोना की वजह से इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

शहीद स्मारक.
शहीद स्मारक.

204 विधानसभा सीट औरैया पर बन रहे उपचुनाव के आसार

23 अप्रैल 2021 को औरैया सदर विधायक रमेश दिवाकर की कोरोना की वजह से मौत हो गई थी. वहीं, सूत्रों की मानें तो 2022 चुनाव के पहले-पहले औरैया सदर विधानसभा सीट 204 पर उपचुनाव होने की संभावना जताई जा रही है.

देवकलि मंदिर.
देवकलि मंदिर.

औरैया विधानसभा सीट के आंकड़े

वर्ष 2012 के आंकड़ों के अनुसार, औरैया विधानसभा में कुल मतदाता 3 लाख 1 हजार 672 थे. इसमें पुरुषों की संख्या 1 लाख 67 हजार 72 थी. वहीं, महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 34 हजार 600 थी.

देवकलि मंदिर.
डीएम कार्यालय.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.