औरैया: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को औरैया जिले के बिधूना पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी और यूपी सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार जुमलेबाजों की सरकार है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार से सभी परेशान हैं. चाहे वह खुद बीजेपी के मंत्री-विधायक ही क्यों न हों, सभी अपनी पार्टी पर शर्मिंदगी महसूस करते है.
अखिलेश यादाव नोएडा की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां के सांसद व पूर्व मंत्री ने पुलिस के कामकाज को देखकर खुद कहा था कि वह एक महिला को न्याय नहीं दिला पा रहे हैं. वह शर्मिंदा हैं ऐसी व्यवस्था पर. नोएडा में अस्पतालों का निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम ने भी अस्पतालों की हालत देखकर शर्मिंदगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा कि जब सरकार के लोग ही शर्मिंदा हैं, तो आम जनता शर्मिंदा क्यों नहीं होगी. बढ़ती महंगाई के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग GST के नाम पर दूध, दही पर टैक्स लगा सकते हैं. वह सब कुछ कर सकते हैं.
अखिलेश यादव ने यूपी के दोनों डिप्टी सीएम पर तंज कासा. उन्होंने कहा कि "ट्विन डिप्टी की, ट्विन टावर की, ट्विन ट्वीट एक जैसी है. इसका मतलब साफ है कि कोई उन्हें दिल्ली से या कहीं बाहर से एक ही मेसेज कॉपी-पेस्ट करके भेजा जाता है. कॉपी-पेस्ट वाले कंटेंट को दोनों डिप्टी सीएम ट्वीट कर देते हैं. जबकि दोनों डिप्टी सीएम को ये नहीं पता है कि बिल्डिंग कहां है.
-
1- नोएडा का सुपरटेक ट्विन टॉवर @samajwadiparty के भ्रष्टाचार और अराजकता की नीति का जीवंत प्रमाण है।
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) August 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी के शासनकाल में सपा के कुकर्मों की प्रतीक यह अवैध इमारत जमींदोज हो रही है।
यह है न्याय, यही सुशासन..
">1- नोएडा का सुपरटेक ट्विन टॉवर @samajwadiparty के भ्रष्टाचार और अराजकता की नीति का जीवंत प्रमाण है।
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) August 28, 2022
आज मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी के शासनकाल में सपा के कुकर्मों की प्रतीक यह अवैध इमारत जमींदोज हो रही है।
यह है न्याय, यही सुशासन..1- नोएडा का सुपरटेक ट्विन टॉवर @samajwadiparty के भ्रष्टाचार और अराजकता की नीति का जीवंत प्रमाण है।
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) August 28, 2022
आज मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी के शासनकाल में सपा के कुकर्मों की प्रतीक यह अवैध इमारत जमींदोज हो रही है।
यह है न्याय, यही सुशासन..
अखिलेश यादव बोले- मत करो सरकार से कोई उम्मीद
औरैया जिले से लौटते समय सपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज जनपद में काऊ मिल्क प्लांट व उमर्दा में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल का निरीक्षण किया. इसके बाद उनका काफिला तिर्वा खास स्थित मुन्ना टी स्टॉल पर रुका. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी व यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होने कहा कि जो स्टेटमेंट दिए हैं, वह बताएं कि क्या उन्होंने हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई पढ़ी है. जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है, इस सरकार से कोई उम्मीद न करो. काऊ मिल्क प्लांट के निरीक्षण के समय उन्होंने कहा कि यह वही काऊ प्लांट है जो सपा सरकार में शुरू किया गया था. दुर्भाग्य की बात है इसमें हमारी सिलापट्ट नहीं लगी है. लेकिन बीजेपी की सरकार ने इस प्लांट का कबाड़ा कर दिया, इसको बर्बाद कर दिया है.
इसे पढ़ें- जितेंद्र त्यागी को सुप्रीम कोर्ट का झटका, दो सिंतबर तक सरेंडर करने का आदेश