ETV Bharat / state

Trauma Center In Auraiya : दो साल बाद भी धूल फांक रहा ट्रॉमा सेंटर, शासन का आदेश अप्रैल में हर हाल में शुरू करें - औरैया ट्रॉमा सेंटर

औरैया में ट्रॉमा सेंटर बने हुए दो साल पूरे हो चुके हैं. लेकिन, यह अभी शुरू नहीं हुआ है. इस कारण लोगों को बीमारी या हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर दूसरे जिलों में जाना पड़ता है.

Trauma Center In Auraiya
Trauma Center In Auraiya
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 9:09 AM IST

औरैया में नहीं शुरू हुआ ट्रॉमा सेंटर

औरैया: जनपद NH-19 के किनारे भगौतीपुर गांव में दो करोड़ 64 लाख रुपये से ट्रॉमा सेंटर बनकर और स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरण के लगभग दो साल पूरे हो चुके हैं. लेकिन, दो साल बीतने के बाद भी ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग धूल फांक रही है. लखनऊ में हुई मीटिंग में अब शासन की नजरें इस ट्रॉमा सेंटर पर पड़ गईं हैं और ट्रॉमा सेंटर को अप्रैल तक संचालित कराए जाने के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आवश्यक मशीनरी के लिए पत्र भेजा है.

सदर विकास खंड के NH-19 किनारे स्थित भगौतीपुर भाऊपुर गांव में दो करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से 2021 से तैयार खड़ा ट्रॉमा सेंटर का आज तक संचालन शुरू नहीं हो सका है, जिससे लोगों को गंभीर बीमारी व दुर्घटना में गंभीर घायल की स्थिति में दूसरे जिलों तक दौड़ लगाने को मजबूर होना पड़ता है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम भगौतीपुर स्थित ट्रॉमा सेंटर पहुंची. यहां की हालत देखकर आप भी सोचेंगे कि कहीं सरकार की ओर से 2 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से बने ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग भी विभाग की लापरवाही के चलते बंद ही न रह जाए और ट्रॉमा सेंटर सिर्फ कागजों में ही संचालित रहेगा. 15 फरवरी को शासन ने स्वास्थ्य विभाग को लखनऊ में हुई बैठक के दौरान औरैया समेत तीन जिलों में तैयार खड़े ट्रॉमा सेंटर को हर हाल में अप्रैल तक संचालित कराए जाने के निर्देश दिए.

जनपद के भगौतीपुर स्थित ट्रॉमा सेंटर का संचालन हर हाल में अप्रैल माह तक किया जाना है. 6 नवंबर 2021 को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 2 करोड़ 64 लाख रुपये से बनकर तैयार हुए इस ट्रॉमा सेंटर का लोकार्पण किया था. अब ट्रॉमा सेंटर बने करीब 2 वर्ष होने को हैं और शासन की ओर से अप्रैल में हर हालत में ट्रॉमा सेंटर का संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन, ट्रॉमा सेंटर को जाने वाली सड़क पर धूल उड़ रही है. सड़क के निर्माण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र लिखे गए. लेकिन, आज तक स्थिति जस की तस बनी हुई है.

NH 19 से लगे भगौतीपुर गांव में ट्रॉमा सेंटर के संचालित होने से जनपद के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं तो मिलेंगी ही, इसके साथ ही आस पास के गांव का विकास भी होगा. मौजूदा समय में हाईवे पर हुई दुर्घटना में घायलों के इलाज के लिए लोगों को सैफई और कानपुर नगर के अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है. लेकिन, ट्रॉमा सेंटर के संचालन के बाद से दुघर्टना में गंभीर घायलों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना आसान हो जाएगा.

सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने फोन पर हुई वार्ता में बताया कि शासन की ओर से ट्रॉमा सेंटर को अप्रैल तक संचालित कराए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है. उनके स्तर से ट्रॉमा सेंटर संचालन के लिए जरूरी मानव संसाधन, उपरण और फर्नीचर उपलब्ध कराए जाने को मांग पत्र भेजा है. जल्द ही सभी जरूरतों के पूरे होने की उम्मीद है. व्यवस्थाएं जुटते ही ट्रॉमा सेंटर का संचालन शुरू हो जाएगा. वहीं, ट्रॉमा सेंटर को जाने वाली सड़क का निर्माण कराए जाने को पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र लिखा गया है. जल्द ही सड़क बनने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Health News : अगर आप सरकारी अस्पताल में कतार से चाहते हैं बचना तो 'आभा' करेगा आपकी मदद

औरैया में नहीं शुरू हुआ ट्रॉमा सेंटर

औरैया: जनपद NH-19 के किनारे भगौतीपुर गांव में दो करोड़ 64 लाख रुपये से ट्रॉमा सेंटर बनकर और स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरण के लगभग दो साल पूरे हो चुके हैं. लेकिन, दो साल बीतने के बाद भी ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग धूल फांक रही है. लखनऊ में हुई मीटिंग में अब शासन की नजरें इस ट्रॉमा सेंटर पर पड़ गईं हैं और ट्रॉमा सेंटर को अप्रैल तक संचालित कराए जाने के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आवश्यक मशीनरी के लिए पत्र भेजा है.

सदर विकास खंड के NH-19 किनारे स्थित भगौतीपुर भाऊपुर गांव में दो करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से 2021 से तैयार खड़ा ट्रॉमा सेंटर का आज तक संचालन शुरू नहीं हो सका है, जिससे लोगों को गंभीर बीमारी व दुर्घटना में गंभीर घायल की स्थिति में दूसरे जिलों तक दौड़ लगाने को मजबूर होना पड़ता है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम भगौतीपुर स्थित ट्रॉमा सेंटर पहुंची. यहां की हालत देखकर आप भी सोचेंगे कि कहीं सरकार की ओर से 2 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से बने ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग भी विभाग की लापरवाही के चलते बंद ही न रह जाए और ट्रॉमा सेंटर सिर्फ कागजों में ही संचालित रहेगा. 15 फरवरी को शासन ने स्वास्थ्य विभाग को लखनऊ में हुई बैठक के दौरान औरैया समेत तीन जिलों में तैयार खड़े ट्रॉमा सेंटर को हर हाल में अप्रैल तक संचालित कराए जाने के निर्देश दिए.

जनपद के भगौतीपुर स्थित ट्रॉमा सेंटर का संचालन हर हाल में अप्रैल माह तक किया जाना है. 6 नवंबर 2021 को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 2 करोड़ 64 लाख रुपये से बनकर तैयार हुए इस ट्रॉमा सेंटर का लोकार्पण किया था. अब ट्रॉमा सेंटर बने करीब 2 वर्ष होने को हैं और शासन की ओर से अप्रैल में हर हालत में ट्रॉमा सेंटर का संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन, ट्रॉमा सेंटर को जाने वाली सड़क पर धूल उड़ रही है. सड़क के निर्माण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र लिखे गए. लेकिन, आज तक स्थिति जस की तस बनी हुई है.

NH 19 से लगे भगौतीपुर गांव में ट्रॉमा सेंटर के संचालित होने से जनपद के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं तो मिलेंगी ही, इसके साथ ही आस पास के गांव का विकास भी होगा. मौजूदा समय में हाईवे पर हुई दुर्घटना में घायलों के इलाज के लिए लोगों को सैफई और कानपुर नगर के अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है. लेकिन, ट्रॉमा सेंटर के संचालन के बाद से दुघर्टना में गंभीर घायलों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना आसान हो जाएगा.

सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने फोन पर हुई वार्ता में बताया कि शासन की ओर से ट्रॉमा सेंटर को अप्रैल तक संचालित कराए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है. उनके स्तर से ट्रॉमा सेंटर संचालन के लिए जरूरी मानव संसाधन, उपरण और फर्नीचर उपलब्ध कराए जाने को मांग पत्र भेजा है. जल्द ही सभी जरूरतों के पूरे होने की उम्मीद है. व्यवस्थाएं जुटते ही ट्रॉमा सेंटर का संचालन शुरू हो जाएगा. वहीं, ट्रॉमा सेंटर को जाने वाली सड़क का निर्माण कराए जाने को पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र लिखा गया है. जल्द ही सड़क बनने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Health News : अगर आप सरकारी अस्पताल में कतार से चाहते हैं बचना तो 'आभा' करेगा आपकी मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.