ETV Bharat / state

दिल्ली के केजरीवाल मॉडल पर यूपी में आम आदमी पार्टी करेगी अपना विस्तार- संजय सिंह - औरैया की ख़बर

औरैया में बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह पार्टी सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे. इस दौरान वे सदस्यता अभियान के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए.

'यूपी में आम आदमी पार्टी करेगी अपना विस्तार'
'यूपी में आम आदमी पार्टी करेगी अपना विस्तार'
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 6:35 PM IST

औरैयाः जिले में आम आदमी पार्टी की सदस्यता का अभियान चलाया जा रहा है. जिसका शुभारंभ करने खुद आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह पहुंचे. उन्होंने इस अभियान के साथ-साथ जिले के दूसरे कार्यक्रमों में शामिल हुए. संजय सिंह ने इस दौरान योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. यूपी में आम आदमी पार्टी के विस्तार को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा की.

राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के केजरीवाल मॉडल पर अपना विस्तार करेगी. इसके साथ ही अगर 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो सभी को फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, नौजवानों को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने का काम करेगी. इसके साथ ही प्रदेश की सभी माताओं-बहनों को निःशुल्क बस सेवा यात्रा दी जाएगी. प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था में भी सुधार लाया जाएगा.

यूपी में आम आदमी पार्टी करेगी अपना विस्तार- संजय सिंह

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते रविवार को उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति 2021 का ड्राफ्ट जारी किया है. योगी सरकार ने नई पॉपुलेशन पॉलिसी को जारी करते हुए 19 जुलाई तक जनता से इस पर राय भी मांगी है. इसमें मुख्य रूप से दो से अधिक बच्चे होने पर सभी सरकारी योजनाएं और निकाय चुनाव लड़ने पर रोक लगाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है. जिसमें विधायकों और सांसदों को भी सम्मिलित किये जाने की मांग संजय सिंह ने की है.

इसे भी पढ़े- प्रियंका के नेतृत्व में इस बार विधानसभा चुनाव जीतेगी कांग्रेस : प्रमोद तिवारी

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है. योगी सरकार में कानून व्यवस्था एक दम तार-तार हो गयी है. व्यापारी इंद्रमणि त्रिपाठी की हत्या कैसे हो गई. कैसे बिकरू कांड हुआ. इस कांड में खुशी दुबे, शांति दुबे, रेखा अग्निहोत्री अपने एक बच्चे के साथ पिछले एक साल से योगी आदित्यनाथ के प्रतिशोध और नफरत की राजनीति की वजह से जेल में बंद हैं. आम आदमी पार्टी इनको छोड़ने की मांग करती है.

औरैयाः जिले में आम आदमी पार्टी की सदस्यता का अभियान चलाया जा रहा है. जिसका शुभारंभ करने खुद आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह पहुंचे. उन्होंने इस अभियान के साथ-साथ जिले के दूसरे कार्यक्रमों में शामिल हुए. संजय सिंह ने इस दौरान योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. यूपी में आम आदमी पार्टी के विस्तार को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा की.

राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के केजरीवाल मॉडल पर अपना विस्तार करेगी. इसके साथ ही अगर 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो सभी को फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, नौजवानों को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने का काम करेगी. इसके साथ ही प्रदेश की सभी माताओं-बहनों को निःशुल्क बस सेवा यात्रा दी जाएगी. प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था में भी सुधार लाया जाएगा.

यूपी में आम आदमी पार्टी करेगी अपना विस्तार- संजय सिंह

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते रविवार को उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति 2021 का ड्राफ्ट जारी किया है. योगी सरकार ने नई पॉपुलेशन पॉलिसी को जारी करते हुए 19 जुलाई तक जनता से इस पर राय भी मांगी है. इसमें मुख्य रूप से दो से अधिक बच्चे होने पर सभी सरकारी योजनाएं और निकाय चुनाव लड़ने पर रोक लगाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है. जिसमें विधायकों और सांसदों को भी सम्मिलित किये जाने की मांग संजय सिंह ने की है.

इसे भी पढ़े- प्रियंका के नेतृत्व में इस बार विधानसभा चुनाव जीतेगी कांग्रेस : प्रमोद तिवारी

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है. योगी सरकार में कानून व्यवस्था एक दम तार-तार हो गयी है. व्यापारी इंद्रमणि त्रिपाठी की हत्या कैसे हो गई. कैसे बिकरू कांड हुआ. इस कांड में खुशी दुबे, शांति दुबे, रेखा अग्निहोत्री अपने एक बच्चे के साथ पिछले एक साल से योगी आदित्यनाथ के प्रतिशोध और नफरत की राजनीति की वजह से जेल में बंद हैं. आम आदमी पार्टी इनको छोड़ने की मांग करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.