अमरोहाः नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के मुंडा मुकारी गांव में शनिवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर मंदिर के बाहर जलाभिषेक करने के लिए कतार में कांवड़िए खड़े थे. इस दौरान शराब के नशे में धुत एक युवक ने फायरिंग कर दी और गोली जाकर दारोगा को लग गई. इसके बाद वहां पर भगदड़ मच गई.
महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर सभी मंदिरों पर कावड़ियों की सुबह 4:00 बजे से जलाभिषेक को लेकर लंबी-लंबी कतारें लग गईं थी. नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के मुंडा मुकारी गांव में मंदिर के बाहर जलाभिषेक करने के कांवड़ियों की लाइन लगी थी. इसी दौरान शराब के नशे में धुत चमन सिंह ने अपने अवैध तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान गोली दारोगा महेंद्र कुमार शर्मा को लग गई. इसके बाद वहां पर भगदड़ मच गई. आनन-फानन में दारोगा को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. साथ ही फायरिंग करने वाले शख्स को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि सूचना मुंडा मुकारी गांव में हंगामे की सूचना पर दारोगा महेंद्र कुमार शर्मा अपने सिपाहियों के साथ पहुंचे. उन्होंने गोली चलाने वाले शख्स चमन को रोका. इसी दौरान शख्स ने फायरिंग कर दी, जिसमें गोली जाकर दारोगा महेंद्र शर्मा के हाथ में लग गई. इसके बाद वहां पर भगदड़ मच गई और आनन-फानन में दारोगा महेंद्र सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. पुलिस ने शख्स को अवैध तमंचे के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ेंः Bulandshahr news: फौजी की सगाई में हर्ष फायरिंग से एक की मौत, एक घायल