अमरोहा: जिले के थाना गजरौला में रेलवे स्टेशन के पास विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में विवाहिता को गजरौला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया.
विवाहिता के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल पक्ष उनसे दहेज की मांग करता आया है. दहेज न मिलने पर उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था. इसके साथ ही परिजनों का कहना है कि शाम को ही उनकी बेटी का फोन आया था. फोन के दौरान बेटी ने मारपीट करने की बात कही थी, लेकिन कुछ घंटों के बाद ही जब मायके के लोग बेटी की ससुराल पहुंचे तो वह मृत अवस्था में सरकारी अस्पताल में मिली, जिसके बाद मायके के लोगों ने जमकर हंगामा काटा. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.
मृतका का मायका गजरौला के मोहल्ला बस्ती में है, जबकि उसका निकाह गजरौला के रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले जहीर से हुआ था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. विवाहिता की मौत पर मायके वालों ने हंगामा शुरू कर दिया. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या करने का आरोप भी लगाया है. प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिसकी पुष्टि होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.