अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के सैंदनगली थाना क्षेत्र के कस्बा उझारी में एक महिला ने अपने पति पर तलाक देकर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही महिला ने पति पर कुकर्म करने और जेठ पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि जब इस संबंध में सास से शिकायत की तो उन्होंने चुप रहने के लिए कहा. महिला ने पति और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को तहसील क्षेत्र के सैद नगली थाना क्षेत्र के कस्बा उझारी के एक मुहल्ला निवासी महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी शादी करीब 2 वर्ष पहले व कस्बे के ही एक मुहल्ला निवासी युवक के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति उसके साथ अप्राकृतिक मैथुन करता चला आ रहा था. जिसकी शिकायत उसने अपनी सास से कई बार की लेकिन उल्टा उसको डांट कर चुप करा दिया गया.
इसके बाद 15 फरवरी को पीड़िता अपनी तीन माह की पुत्री के साथ कमरे में सो रही थी. इसी दौरान रात में उसके जेठ ने कमरे में घुसकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और उसको जान से मारने की धमकी देता हुआ चला गया. आरोप है कि जब पीड़िता ने अपने पति तथा सास को बताया तो उल्टा उसके साथ मारपीट कर धमकी देते हुए घर से निकाल दिया. पति ने पीड़िता को तलाक भी दे दिया.
इसके बाद से ही पीड़िता अपने पिता के घर जाकर रहने लगी. वहीं पीड़िता की तहरीर पर थाना पुलिस ने आरोपी पति, जेठ, देवर, सास आदि के खिलाफ दुष्कर्म गाली गलौज मारपीट संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया. लेकिन, अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. जिस पर पीड़िता ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद के नाबालिग बेटों का सही ठिकाना न बताने पर कोर्ट का पुलिस को नोटिस