अमरोहाः जिले में गजरौला नेशनल हाईवे पर बर्थडे पार्टा मनाना रईसजादों को भारी पड़ गया. युवक और युवतियां कार के बोनट पर केक काटकर फिल्मी अंदाम में बर्थडे मना रहे थे. इतना ही नहीं युवक और युवतियों ने हाइवे पर जमकर हुड़दंग काटा और रील्स बनाई. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी आदित्य लांग्हे ने रईसजादों की गाड़ी को सीज कर दिया.
अमरोहा में स्टंट बाजी का क्रेज अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. नेशनल हाईवे 9 पर रईसजादों का गाड़ियों से स्टंट करना आम हो गया है. इससे हाईवे पर गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. अमरोहा मे फिर एक बार स्टंटबाजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें हाईवे पर बोलेरो कार पर लड़के और लड़कियां स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं.
लड़के और लड़कियां खिड़की से बाहर निकले और कार के बोनट पर बैठकर स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. वहींं, एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें नेशनल हाईवे पर कार रोककर लड़की अपने दोस्तों के साथ कार की बोनट पर केक काटकर जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो रजबपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 का बताया जा रहा है.
बीते 1 सप्ताह के भीतर अमरोहा में स्टंटबाजी के कई मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई भी कर रही है. बावजूद इसके हाईवे पर स्टंटबाजी का शौक थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब देखने वाली बात होगी. इन स्टंट बाजों के खिलाफ अमरोहा पुलिस हाईवे पर हुड़दंग काटने वाले पर कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के आदेश पर पुलिस ने हाईवे पर हुड़दंग काटने वाले इन रईसजादों पर कार्रवाई करते हुए गाड़ी को सीज कर दिया गया है.