अमरोहाः यूपी इलेक्शन 2022 (UP Election 2022) को लेकर चुनावी सरगर्मी बढ़ने लगी है. ऐसे में नेतागणों के बयानबाजी का पारा भी हाई है. इसी क्रम में अमरोहा हसनपुर विधानसभा (Amroha Hasanpur Assembly) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) प्रत्याशी मुखिया गुर्जर ने विवादित बयान दे डाला. उनके विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सपा प्रत्याशी प्रशासन को खुलेआम चेतावनी देते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- यूपी इलेक्शन 2022ः जानिए क्या बोले डिप्टी CM केशव मौर्य विधानसभा सिराथू के मतदाता
हसनपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर ने कहा- "मैंने राजनीति में वर्कशॉप खोल रखी है. मौजूदा विधायक जैसे लोगों की डेंटिंग पेंटिंग ठीक करने का मेरे पास हुनर है. मैं प्रशासन को खुलेआम चेतावनी दे रहा हूं. इतना ही नहीं वह वीडियो में यह कहते हुए भी पाए गए कि मैं 16 बार जेल काट चुका हूं. इनकी ऐसी की तैसी" मौजूदा विधायक की भ्रष्टाचार से कमाई दौलत लूटकर बाटूंगा.
बुधवार को हसनपुर विधानसभा (42) से समाजवादी पार्टी ने गुर्जर को अपना प्रत्याशी उतारा है. गुर्जर कह रहे हैं कि में मौजूदा भाजपा विधायक की भ्रष्टाचार से कमाई दौलत को लूटकर बाटूंगा. सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर खुलेआम प्रशासन को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं. अब देखना है कि मुखिया गुर्जर के इस विवादित बयान पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप