अमरोहा: जिले के गजरौला क्षेत्र में सलेमपुर गोसाई में रहने वाले तीन मासूम बच्चे जिनके सिर से उनके माता-पिता का साया उठ गया है, उनकी मदद करने के लिए समाजसेवी भूरे चौधरी आगे आए हैं. ईटीवी भारत पर बच्चों की खबर पढ़ने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है. उन्होंने बेसहारा बच्चों के सिर पर हाथ रखकर उनकी पढ़ाई-लिखाई की पूरी जिम्मेदारी उठाने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेज पर नौकरी कर रही थी आंगनबाड़ी सहायिका, मुकदमा दर्ज
कोरोना महामारी के चलते गजरौला क्षेत्र के गांव सलेमपुर गोसाईं में तीन बच्चों के सिर से उनके माता-पिता का साया उठ गया था. ईटीवी भारत के संवाददाता ने उनके गांव सलेमपुर पहुंचकर उन मासूम बच्चों के घर जाकर उनसे बातचीत की और उनके मन की बात जानी. इसके बाद जिला अधिकारी ने बताया कि जो भी सरकार की योजनाएं हैं, उनका उन्हें पूरा लाभ दिया जाएगा.
ईटीवी भारत पर खबर देखने के बाद गजरौला निवासी समाजसेवी भूरे चौधरी ने उनके गांव सलेमपुर पहुंचकर उन बच्चों को लगभग 3 महीने के राशन का सामान और पांच हजार रुपये नकद दिए हैं. उन्होंने वहां पर मौजूद सभी लोगों के सामने कहा कि जब तक मेरी जिंदगी है, तब तक इन तीनों बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा मैं उठाऊंगा. समाजसेवी भूरे चौधरी ने बच्चों की ताई विमला देवी से कहा कि इन बच्चों के खर्चे-पानी के लिए मैं हर महीने तीन हजार रुपये भी दूंगा. उसके बाद भी जो भी मेरे लायक कोई मदद हो उसके लिए मैं हर समय तैयार रहूंगा.