अमरोहा: जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में चल रही एक अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मौके से पुलिस ने 315 बोर के 5 तमंचे, 12 बोर के 2 तमंचे, 3 अधबने तमंचे, 6 जिंदा कारतूस, दो खाली कारतूस के साथ असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी पहले भी अवैध हथियार बनाने के आरोप में जेल जा चुका है.
- गन्ने के खेत में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री पर पुलिस ने मारा छापा
- पुलिस ने अवैध असलहा बनाते एक आरोपी को किया गिरफ्तार
- गिरफ्तार आरोपी पहले भी अवैध हथियार बनाने के जुर्म में जा चुका है जेल
सोमवार को आदमपुर थाना और रहरा चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, काई मुस्तकम के जंगल के पास गन्ने के खेत में एक अवैध असलहा फैक्ट्री चल रही है. सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने बताए गए गन्ने के खेत में छापा मारा और काई मुस्तकम निवासी संजय पुत्र ओम प्रकाश को अवैध असलहा बनाते समय रंगे हाथ दबोच लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी संजय पहले भी अवैध हथियार बनाने के आरोप में जेल जा चुका है. आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में दरोगा मनोज कुमार, सिपाही कृष्णवीर सिंह, धनुज कुमार शामिल थे.