अमरोहाः जनपद की गजरौला थाना पुलिस ने मैनपुरी में नाबालिग के साथ गैंगरेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. आरोपी के खिलाफ प्रदेश के कई जनपदों में लूटपाट और जानलेवा हमले के मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी 2019 से वांछित चल रहा था.
बरेली का रहने वाला है आरोपी
बता दें कि भीलवाड़ा थाना पुलिस ने मैनपुरी जनपद की कोतवाली में नाबालिग के साथ गैंगरेप करने के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान बरेली थाना तरेली निवासी कादर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ प्रदेश के बरेली, बदायूं, सम्भल में लूटपाट, जानलेवा हमला, छेड़छाड़ और गैंगरेप आदि के करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.
एक तमंचा और दो जिंता कारतूस बरामद
पुलिस ने बताया कि शनिवार को गजरौला हाईवे पर भानपुर रेलवे फाटक के पास चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान आरोपी कादर वहां से गुजरा. पुलिस को देखकर कादर भागने लगा. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. आरोपी को पकड़कर मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है. जांच में पता चला कि आरोपी कादर काफी कुख्यात किस्म का अपराध है.