ETV Bharat / state

इलाज के दौरान संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप - घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

जनपद के थाना गजरौला निवासी युवती की दिल्ली एम्स में उपचार के दौरान संदिग्ध हालत में मौत हो गई. शव लेकर मायके आए ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाने पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतका के सास-ससुर समेत पति को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
विवाहिता की मौत
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 10:03 PM IST

अमरोहा: जनपद के थाना गजरौला निवासी युवती की दिल्ली एम्स में उपचार के दौरान संदिग्ध हालत में मौत हो गई. शव लेकर मायके आए ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाने पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के सास-ससुर समेत पति को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.



मोहल्ला मायापुरी निवासी राम​ सिंह वर्मा ने अपनी पुत्री मीनाक्षी का विवाह लगभग डेढ़ वर्ष पहले हिमगिरि कालोनी मुरादाबाद निवासी अर्जुन पुत्र सुरेश के संग किया था. बताते हैं कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर आए दिन मीनाक्षी को प्रताड़ित किया जाता था. पिछले आठ-नौ माह से पीड़िता मायके में ही रह रही थी. मायके में ही दो माह पहले बेटी को जन्म दिया था.

यह भी पढ़ें:गोरखपुर से लापता चार बहनों को पुलिस ने भोपाल से किया बरामद, परिजनों को सौंपा

मृतका के चचेरे भाई राकेश कुमार वर्मा ने बताया चार मार्च को ससुराल वाले मीनाक्षी को मुरादाबाद ले गए थे. चार दिन पहलेतबियत खराब होने पर उसे एम्स दिल्ली ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई. मौत होने के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने मायके वालों से पूछताछ की, जिसमें परिवार वालों ने पूरी जानकारी दी. पुलिस ने मृतका के सास ससुर और पति को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच करने में जुट गई है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अमरोहा: जनपद के थाना गजरौला निवासी युवती की दिल्ली एम्स में उपचार के दौरान संदिग्ध हालत में मौत हो गई. शव लेकर मायके आए ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाने पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के सास-ससुर समेत पति को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.



मोहल्ला मायापुरी निवासी राम​ सिंह वर्मा ने अपनी पुत्री मीनाक्षी का विवाह लगभग डेढ़ वर्ष पहले हिमगिरि कालोनी मुरादाबाद निवासी अर्जुन पुत्र सुरेश के संग किया था. बताते हैं कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर आए दिन मीनाक्षी को प्रताड़ित किया जाता था. पिछले आठ-नौ माह से पीड़िता मायके में ही रह रही थी. मायके में ही दो माह पहले बेटी को जन्म दिया था.

यह भी पढ़ें:गोरखपुर से लापता चार बहनों को पुलिस ने भोपाल से किया बरामद, परिजनों को सौंपा

मृतका के चचेरे भाई राकेश कुमार वर्मा ने बताया चार मार्च को ससुराल वाले मीनाक्षी को मुरादाबाद ले गए थे. चार दिन पहलेतबियत खराब होने पर उसे एम्स दिल्ली ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई. मौत होने के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने मायके वालों से पूछताछ की, जिसमें परिवार वालों ने पूरी जानकारी दी. पुलिस ने मृतका के सास ससुर और पति को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच करने में जुट गई है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.