ETV Bharat / state

डीएम के आदेश पर कब्र से बाहर निकाला गया शव - कब्र से बाहर निकाला गया शव

अमरोहा जिले में डीएम के आदेश पर करीब डेढ़ माह बाद विवाहिता का शव कब्र से बाहर निकाला गया है. परिजनों ने शव की दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी.

married woman body removed from grave
डीएम के आदेश पर डेढ़ माह बाद कब्र से निकाला विवाहिता का शव.
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 4:44 PM IST

अमरोहा: जनपद के थाना अमरोहा देहात इलाके के काकर सराय गांव में रविवार को करीब डेढ़ महीने के बाद डीएम के आदेश पर मृतक विवाहिता के शव को कब्र के बाहर निकाला गया है. मृतक विवाहिता के पिता मुशाहिद खां ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से प्रार्थना पत्र देकर मांग की थी. उनका कहना था कि मेरी बेटी की दहेज के लालचियों ने हत्या की है और वह मृतक विवाहिता के संभल में हुए पोस्टमार्टम से संतुष्ट नहीं है, जिसके बाद डीएम के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है.

परिजनों की मांग पर कब्र से निकाला गया शव.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि थाना देहात इलाके के काकर सराय गांव की रहने वाली नाजुक जहां की शादी संभल के बहजोई क्षेत्र में की गई थी. परिजनों का आरोप है कि शादी के तीसरे दिन से ही विवाहिता से दहेज की मांग की जाने लगी. ससुरालीजन उसे मारने-पीटने लगे थे. शादी के कुछ ही दिन बाद विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से परिजन अंसतुष्ट

परिजनों की तहरीर पर बहजोई थाने में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था, लेकिन संभल में हुए विवाहिता के पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक से मौत का कारण दर्शाया गया था, जिससे परिजन नाराज थे. परिजनों का कहना है कि मृतक विवाहिता के सिर में किसी धारदार हथियार से वार किया गया है और शरीर पर काफी गंभीर चोट के निशान हैं, जिसकी शिकायत मृतक विवाहिता के पिता मुशाहिद ने अमरोहा जिले के अधिकारी से की थी.

शनिवार को डेड़ महीने बाद पुलिस की मौजूदगी में विवाहिता नाजुक जहां के शव को कब्र से बाहर दोबारा पोस्टमार्टम कराने के लिए निकाला गया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लगेगा कि विवाहिता नाजुक जहां की मौत का कारण क्या था.

अमरोहा: जनपद के थाना अमरोहा देहात इलाके के काकर सराय गांव में रविवार को करीब डेढ़ महीने के बाद डीएम के आदेश पर मृतक विवाहिता के शव को कब्र के बाहर निकाला गया है. मृतक विवाहिता के पिता मुशाहिद खां ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से प्रार्थना पत्र देकर मांग की थी. उनका कहना था कि मेरी बेटी की दहेज के लालचियों ने हत्या की है और वह मृतक विवाहिता के संभल में हुए पोस्टमार्टम से संतुष्ट नहीं है, जिसके बाद डीएम के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है.

परिजनों की मांग पर कब्र से निकाला गया शव.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि थाना देहात इलाके के काकर सराय गांव की रहने वाली नाजुक जहां की शादी संभल के बहजोई क्षेत्र में की गई थी. परिजनों का आरोप है कि शादी के तीसरे दिन से ही विवाहिता से दहेज की मांग की जाने लगी. ससुरालीजन उसे मारने-पीटने लगे थे. शादी के कुछ ही दिन बाद विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से परिजन अंसतुष्ट

परिजनों की तहरीर पर बहजोई थाने में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था, लेकिन संभल में हुए विवाहिता के पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक से मौत का कारण दर्शाया गया था, जिससे परिजन नाराज थे. परिजनों का कहना है कि मृतक विवाहिता के सिर में किसी धारदार हथियार से वार किया गया है और शरीर पर काफी गंभीर चोट के निशान हैं, जिसकी शिकायत मृतक विवाहिता के पिता मुशाहिद ने अमरोहा जिले के अधिकारी से की थी.

शनिवार को डेड़ महीने बाद पुलिस की मौजूदगी में विवाहिता नाजुक जहां के शव को कब्र से बाहर दोबारा पोस्टमार्टम कराने के लिए निकाला गया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लगेगा कि विवाहिता नाजुक जहां की मौत का कारण क्या था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.