ETV Bharat / state

गंगा एक्सप्रेस-वे पर मंगरौला गांव में बनेगा टी प्वॉइंट

अमरोहा जिले के 25 गांवों से होकर गंगा एक्सप्रेस-वे गुजरेगा. गंगा एक्सप्रेस-वे पर मंगरौला गांव में टी-प्वॉइन्ट बनेगा. सर्वे कार्य पूरा करने के बाद उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) लखनऊ को रिपोर्ट भेज दी गई है.

ग्रामीणों से बातचीत.
ग्रामीणों से बातचीत.
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 9:13 PM IST

अमरोहा: मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाला गंगा एक्सप्रेस वे जनपद के 25 गांवों से होकर गुजरेगा. यह सभी गांव हसनपुर तहसील क्षेत्र के हैं. एक्सप्रेस-वे पर जिले के मंगरौला गांव के नजदीक हसनपुर-रहरा मार्ग पर टी-प्वॉइंट बनाया जाएगा. इसके बनने से क्षेत्रीय लोगों को गंगा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने और उतरने की सुविधा मिल सकेगी.

ग्रामीणों से बातचीत.

अमरोहा में तेजी के साथ गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण चल रहा है. तहसीलदार भूपेंद्र सिंह ने जमीन का सर्वे कर रिपोर्ट यूपीडा को भेज दी है. अधिकारियों की मानें तो मंगरौला गांव के पास टी-प्वॉइंट बनेगा. इसके निर्माण के दौरान एक-दो मकान भी जद में आ रहे हैं. उनकी कीमत लोक निर्माण विभाग से तय कराई जाएगी. इसके बाद मुआवजा दिया जाएगा.

किसानों को दी पेड़ काटने की अनुमति
प्रशासन ने एक्सप्रेस-वे के लिए चिह्नित भूमि में खड़े पेड़ों को काटकर बेचने की छूट किसानों को दे दी है. नलकूप और कोठरी बने खेतों का बैनामा कराते समय दोनों का मुआवजा किसानों को दिया जाएगा. अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ग्राम मंगरौला का दौरा कर लोगों के साथ वार्ता कर चुके हैं. यहां गंगा एक्सप्रेस-वे में हसनपुर तहसील के 25 गांवों के 2284 किसानों की भूमि उनकी सहमति से खरीदी जाएगी. इसके निर्माण के लिए 305.950 हेक्टेयर जमीन का रकबा चिह्नित किया गया है.

अमरोहा के इन गांवों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस-वे
अकबरपुर शर्की, कुआडाली, पंडका, चक गुलाम अंबिया, सकतपुर, करनपुर, मिर्जापुर डूंगर, खरसौली, गारवपुर उर्फ रुस्तमपुर, सहदरा मिलक, चंदनकोटा, पाडली, पाइंदापुर एतमाली, पाइंदापुर मुस्तकम, पिपलौती खुर्द मुस्तकम, रुखालू, सकरौली, मंगरोला, दौलतपुर कला, कनैटा, सूमाठेर, तरारा, मकनपुर शर्की, राजपुर, सांपा, उझारी गांव. गंगा एक्सप्रेस-वे पर जनपद अमरोहा में केवल एक टी-प्वॉइंट मंगरौला गांव के नजदीक बनेगा.

अमरोहा: मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाला गंगा एक्सप्रेस वे जनपद के 25 गांवों से होकर गुजरेगा. यह सभी गांव हसनपुर तहसील क्षेत्र के हैं. एक्सप्रेस-वे पर जिले के मंगरौला गांव के नजदीक हसनपुर-रहरा मार्ग पर टी-प्वॉइंट बनाया जाएगा. इसके बनने से क्षेत्रीय लोगों को गंगा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने और उतरने की सुविधा मिल सकेगी.

ग्रामीणों से बातचीत.

अमरोहा में तेजी के साथ गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण चल रहा है. तहसीलदार भूपेंद्र सिंह ने जमीन का सर्वे कर रिपोर्ट यूपीडा को भेज दी है. अधिकारियों की मानें तो मंगरौला गांव के पास टी-प्वॉइंट बनेगा. इसके निर्माण के दौरान एक-दो मकान भी जद में आ रहे हैं. उनकी कीमत लोक निर्माण विभाग से तय कराई जाएगी. इसके बाद मुआवजा दिया जाएगा.

किसानों को दी पेड़ काटने की अनुमति
प्रशासन ने एक्सप्रेस-वे के लिए चिह्नित भूमि में खड़े पेड़ों को काटकर बेचने की छूट किसानों को दे दी है. नलकूप और कोठरी बने खेतों का बैनामा कराते समय दोनों का मुआवजा किसानों को दिया जाएगा. अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ग्राम मंगरौला का दौरा कर लोगों के साथ वार्ता कर चुके हैं. यहां गंगा एक्सप्रेस-वे में हसनपुर तहसील के 25 गांवों के 2284 किसानों की भूमि उनकी सहमति से खरीदी जाएगी. इसके निर्माण के लिए 305.950 हेक्टेयर जमीन का रकबा चिह्नित किया गया है.

अमरोहा के इन गांवों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस-वे
अकबरपुर शर्की, कुआडाली, पंडका, चक गुलाम अंबिया, सकतपुर, करनपुर, मिर्जापुर डूंगर, खरसौली, गारवपुर उर्फ रुस्तमपुर, सहदरा मिलक, चंदनकोटा, पाडली, पाइंदापुर एतमाली, पाइंदापुर मुस्तकम, पिपलौती खुर्द मुस्तकम, रुखालू, सकरौली, मंगरोला, दौलतपुर कला, कनैटा, सूमाठेर, तरारा, मकनपुर शर्की, राजपुर, सांपा, उझारी गांव. गंगा एक्सप्रेस-वे पर जनपद अमरोहा में केवल एक टी-प्वॉइंट मंगरौला गांव के नजदीक बनेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.