अमरोहाः जनपद के थाना गजरौला (Thana Gajraula) क्षेत्र में गुरुवार को एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया. किसान ने गांव में आकर इसकी जानकारी दी. इसके बाद ग्रामिण लाठी डंडे लेकर वहां पहुंच गए. मामले की जानकरी पर हसनपुर उप जिलाधिकारी ने बताया कि मौके पर वन विभाग की टीम भेजी जा रही है.
बता दें कि गुरुवार को तेजपाल पुत्र नेत्रराम निवासी गांव बिजोरा 2 बजे के करीब अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान उनपर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया. किसान ने शोर मचाते हुए वहां से भागकर अपनी जान बचाई. गांव पहुंचकर किसान ने लोगों को बताया. जिसके बाद लाठी-डंडे लेकर किसान खेतों में तेंदुए की तलाश करने लगे.
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में शौच को गया था चौकीदार, झांड़ियों में खींच ले गया टाइगर
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की रात को तेंदुए ने गांव के रामधन की बकरी को अपना शिकार बनाया था. मगर गुरुवाुर को फिर तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया. जिसके बाद से किसानों में डर का माहौल बना हुआ है. अब किसानों ने घरों से निकलना भी बंद कर दिया है.
यह भी पढ़ें-यूपी में दुर्गा मूर्ति विसर्जन व रावण दहन में 13 लोगों की गई जान, बचे हुए पुतलों का जल्द होगा दहन