अमरोहा: जिले में समाजसेवी दंपति ने कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारियों और होमगार्ड के जवानों पर पुष्प वर्षा कर उनको सम्मानित किया. इसके साथ ही सभी को सैनिटाइजर, मास्क और ग्लब्स वितरित किए. साथ ही लोगों ने इन कोरोना वारियर्स की सलामती के लिए प्रार्थना की.
जिले के मोहल्ला मंगल बाजार क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारी ऑफिस के पास समाजसेवी नरेंद्र सिंह चीमा ने परिवार के साथ अपने इलाके के सफाई कर्मचारियों और लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवानों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया. इसके साथ ही उन्होंने इन लोगों को सैनिटाइजर, मास्क और ग्लब्स भी बांटे.
दंपति ने कहा कि ये कोरोना वारियर्स लोगों की जान बचाने के लिए दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि हम इनका सम्मान करें, इसलिए हमने अपने परिवार के साथ इनका सम्मान किया.