अमरोहाः जिले मंडी धनौरा थाना इलाके में एक पिता पर अपने एक साल के मासूम बेटे के मर्डर का आरोप लगा है. मां ने आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.
आपको बता दें कि अमरोहा के मंडी धनोरा शहर के मोहल्ला कंचन बाजार मंडी समिति मार्ग निवासी नौशाद का निकाह चार साल पहले नेपाल निवासी नजराना के साथ हुआ था. शादी के बाद दंपति को एक बेटा और एक बेटी हुई. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद रहता था. नजराना का आरोप है कि नौशाद अपने बेटे को तीन लाख रुपये में बेचना चाहता था. सोमवार शाम भी इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद मंगलवार को नौशाद ने नजराना को पास ही मोबाइल लाने के लिए भेज दिया. जिसके बाद पत्नी की गैर मौजूदगी में उसने बेटे की हत्या कर दी. जब नजराना घर लौट कर आई तो उसके बेटे को मृत देख उसके होश फाख्ता हो गए. वे अपने कलेजे के टुकड़े के लिए चिखने चिल्लाने लगी. जिसके बाद शोर सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गये. सभी बच्चे रेहान को चिकित्सक के पास ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- UP ATS ने काकोरी में पकड़े गए आतंकियों की जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी, अब NIA करेगी जांच
मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के दादा ने शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी. जिसमें दम घुटने की वजह सामने आई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक नौशाद जुआरी था. वो जो भी कमाता था, जुए में खत्म कर देता था. जिसके चलते हर समय घर में आर्थिक तंगी के हालात रहते थे. परिवार के भरण पोषण के लिए पत्नी नजराना को संघर्ष करना पड़ रहा था.