अमरोहा : गजरौला थाना क्षेत्र में बुधवार को बस में सीट को लेकर हुए विवाद में एक युवती ने दूसरे समुदाय की दो लड़कियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. यह भी कहा कि मारपीट में कुछ अन्य लोगों ने भी साथ दिया. युवती ने पुलिस पर इस मामले में कोई कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया. वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.
क्या है मामला: युवती शाहीन का कहना है कि एक निजी बस से दिल्ली जा रही थी. आरोप लगाया कि सीट को लेकर हुए विवाद में उसके साथ दो बार मारपीट की गई. कहा कि बस में पहले सीट को लेकर दो लड़कियों ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद गजरौला आने पर उसके साथ 10 - 12 लोग और आ गए और उन्होंने भरी बस में उसे पीटा. मारपीट के बाद हमलावर चले गए. शाहीन ने सरकार पर भी सवाल उठाए और पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की. मारपीट की इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई. काफी देर तक हंगामे की स्थिति रही. हमलावर कौन थे, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.
हमलावरों ने धमकी भी दी : युवती ने यह भी कहा कि वह मुस्लिम समुदाय से है इसीलिए उसके साथ मारपीट हुई. आरोप लगाया कि हमलावरों ने मारपीट के साथ धमकी भी दी. इस मामले में गजरौला कोतवाली प्रभारी हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें : अमरोहा में पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी टूरिस्ट बस, 8 यात्री घायल