अमरोहाः डिडौली कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात चोरों ने दो दुकानों के शटर काटकर करीब 5 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया है. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई . इस वारदात को 10 चोरों ने मिलकर अंजाम दिया है.
लोगों का लगा जमावड़ा
शनिवार रात डिडौली कोतवाली क्षेत्र में किराना स्टोर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की दो दुकानों में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. दुकानों के शटर काटकर 5 लाख रूपये के माल उठा ले गए. इसकी सूचना दुकान मालिकों को तब लगी जब वह सुबह दुकान खोलने आए. शटर के ताले टूटे देख वह हक्के बक्के रह गए, जिसके बाद उन्होंने नजदीकी दुकानदारों को बुलाया और वहां पर लोगों का जमावड़ा इकट्ठा हो गया.
कार्रवाई की मांग
इसके बाद दुकान पर लगे सीसीटीवी की जब छानबीन की गई तो उसमें 10 चोर दिखाई दिए. पीड़ित दुकानदारों ने थाना डिडौली कोतवाली तहरीर देकर कार्रवाई की अपील की है.