अमरोहा: जिले के गजरौला विकासखंड ग्राम पंचायत फतेहपुर बांटुपुरा के कई गांवों में सड़क नहीं है. इन गांवों में सड़क सुविधा का अभाव है. इसके चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर वह कई बार प्रदेश सरकार और लोक निर्माण विभाग से मांग कर चुके हैं, मगर अभी तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है.
ग्रामीणों ने बताया
ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर नेता लोग वोट मांगने के लिए आते हैं, उसके बाद दिखाई नहीं देते. सड़क न होने से सबसे ज्यादा दिक्कत गृह निर्माण, सामग्री और गांवों से बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने में आती है. सड़क का निर्माण न होने से ग्रामीण मरीजों को पालकी से मुख्य सड़क तक पहुंचाने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें किसी सरकारी सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
ग्रामीण ने बताया कि अब तक सड़क निर्माण को लेकर नेता और अधिकारियों से ग्रामीणों को महज आश्वासन ही मिलता रहा है. ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द उनके गांव के लिए सड़क का निर्माण कराया जाय.