अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में एक महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
थाना गजरौला क्षेत्र के गांव मीरपुर बल्दाना निवासी नरेंद्र सिंह का गजरौला के मोहल्ला गंगानगर में मकान है. नरेंद्र सिंह अपने घर में परिवार के साथ रहते हैं. रविवार को नरेंद्र सिंह दुकान गए हुए थे. वहीं, उनकी सास राधा किसी काम से बाजार सामान लेने गई थी. घर में नरेन्द्र के बेटे अमित की पत्नी कोमल ही अकेले मौजूद थी. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर कोमल की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए.
पड़ोसियों ने देखा तो कोमल घर के बेड़ पर लहूलुहान हालत में पड़ी थी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने कोमल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने कोमल को मृत घोषित कर दिया. दिनदहाड़े हुई हत्या की सूचना पर एसएसपी, एसपी और सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके साथ ही मौके पर फॉरेंसिंग टीम व डॉग स्क्वायड और एसओजी टीम भी पहुंच गई.
अमरोहा एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि दिनदहाड़े एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- छुट्टी पर घर आए जवान ने की आत्महत्या, जानिए क्या है वजह