अमरोहा. लोकसभा से बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने मंगलवार को लोकसभा में दिल्ली में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के लिए पुर्नवास की व्यवस्था करने और झुग्गी झोपड़ियों को न उजाड़ने की सरकार से मांग की है. सरकार ने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को सेंट्रल विस्टा के नाम पर बेघर कर दिया है. इनके पुर्नवास को लेकर दानिश अली ने लोकसभा अध्यक्ष के सामने मुद्दा उठाया.
मंगलवार को संसद में अमरोहा लोकसभा से बसपा सांसद दानिश अली ने झुग्गी-झोपड़ी से बेघर हुए लोगों के पुर्नवास की मांग उठाते हुए कहा कि जो लोग दिल्ली में झुग्गी झोपड़ियों में रहकर अपना जीवन यापन करन रहे थे, सरकार ने उन्हें सेंट्रल विस्टा के नाम पर बेघर कर दिया है. पिछले दिनों गोकलपुरी में झुग्गी झोपड़िया जल गईं थीं. इसमें 7 लोगों की जलकर मौत हो गई. सरकार का एक बहुत बड़ा कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजना का चल रहा है लेकिन हमारे यहां कहावत है कि चिराग तले अंधेरा. पिछले दिनों नई दिल्ली के क्षेत्र गोल मार्केट के अंदर भाई वीर सिंह लेन में झुग्गी-झोपड़ियों को पुलिस के ने उजाड़ दिया था.
यह भी पढ़ें:भाजपा का वोटर चिल्लाता नहीं है, मोदी और योगी को जिताता है: रामचंदर प्रधान
उन्होंने कहा, 'इन झुग्गी-झोपड़ियों में बिजली और पानी कनेक्शन भी था. फिर भी इन्हें उजाड़ दिया गया. मैं सरकार से कहना चाहूंगा कि 2016 तक जो पुर्नावास ने नीति थी. उनका उल्लघंन हुआ है. पुर्नावास की जिम्मेदारी जिल लोगों की है. उन लोगों की जिम्मेंदारी तय की जाए और झुग्गियों को पुर्नाविकसित किया जाए. सरकार से मांग करता हूं कि झुग्गी झोपड़ियों को न उजाड़ा जाए और उन्हें पुर्नवास की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए'.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप