अमरोहा: जनपद के हसनपुर तहसील इलाके के गांव बाई खेड़ा और बुराबली में 29 अप्रैल को पुनर्मतदान होगा. फर्जी वोटिंग को लेकर हुए विवाद के बाद यहां का मतदान प्रभावित हो गया था, जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने इन गांवों में पुनर्मतदान कराने का फैसला लिया था. डीएम उमेश मिश्रा ने इस मामले की जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें:
दो जगह फिर से होगी वोटिंग
अमरोहा जनपद की दो ग्राम पंचायतों बाईखेड़ा और बुरावली में फिर से मतदान होगा. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 29 अप्रैल की तारीख तय कर दी है. 28 अप्रैल की दोपहर को संबंधित ब्लाक क्षेत्र से पोलिग पार्टियों की रवानगी होगी. एक ग्राम पंचायत में प्रधान पद तो दूसरी में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए वोट पड़ेंगे. इस दौरान दोनों जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा.
बैलेट पेपर पर नहीं था चुनाव चिह्न
जनपद अमरोहा के हसनपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाईखेड़ा में 19 अप्रैल को मतदान हो रहा था. इसी बीच फर्जी वोटिंग को लेकर यहां विवाद हो गया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने पीठासीन अधिकारी और मतदान कार्मिकों के साथ मारपीट की थी. साथ ही ग्राम प्रधान पद के बैलेट पेपर भी लूट लिए गए थे. यह विवाद बुरावली ग्राम पंचायत में बीडीसी सदस्य के मतपत्र को लेकर हुआ था. यहां तीन बूथों पर पहुंचे बैलेट पेपर में एक बूथ पर एक बीडीसी सदस्य का चिह्न नहीं था. इसको लेकर हंगामा हो गया. मतदान संपन्न होते ही जिलाधिकारी ने दोनों ही ग्राम पंचायतों में पुनर्मतदान की संस्तुति कर रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी. इस पर आयोग ने संज्ञान लिया और पुनर्मतदान कराने के आदेश दिए.