अमरोहा: रजबपुर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. आनन-फानन में युवक को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार जारी है. पुलिस ने हर्ष फायरिंग कर रहें दो ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना के बाद से ही हर्ष फायरिंग करने के दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी हर्ष फायरिंग पर लगाम नहीं लग पाया है. आदमपुर थाना क्षेत्र के चंदनपुर कोटा गांव निवासी युवक रवि की शादी रजबपुर थाना क्षेत्र के अफजलपुर लूट गांव में तय हुई थी. देर रात बारात लड़की के घर पहुंची. जहां शराब के नशे में धुत बारातियों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान ग्रामीणों ने बारातियों को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने.
देर रात डीजे पर डांस के दौरान युवकों की फायरिंग में एक गोली बारात में शामिल युवक को लग गयी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को हर्ष फायरिंग की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने फायरिंग कर रहे दो युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को तलाश शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें: 8 माह की प्रेम कहानी...प्रेमिका ने प्रेमी को सौंप दिये 34 लाख, ये थी प्लानिंग