ETV Bharat / state

अमरोहा: युवक ने टावर से कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस - suicide

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक युवक ने टावर से कूदकर जान दे दी. हालांकि अभी तक युवक की मौत की वजह का पता नहीं चल सका है. युवक पर पहले से गोकशी का आरोप था, जिस मामले में पुलिस को युवक की तलाश भी थी.

टावर से कूदकर दी जान
टावर से कूदकर दी जान
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 9:24 PM IST

अमरोहा: जनपद के हसनपुर कोतवाली इलाके के बावन खेड़ी गांव में एक मोबाइल टावर से कूद कर सलमान नाम के एक युवक ने जान दे दी. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.

हसनपुर कोतवाली इलाके के बावन खेड़ी गांव में टावर से कूदकर एक युवक ने जान दे दी. युवक का नाम सलमान बताया जा रहा है जो गजरौला कस्बे के काशीराम कॉलोनी का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि सलमान पर गोकशी के मुकदमे भी दर्ज थे. सलमान दो वर्षों से अपनी ससुराल बावन खेड़ी गांव में रह रहा था. इसी बीच उसका बाराबंकी जनपद में एक्सीडेंट भी हुआ था. उसके एक रिश्तेदार के मुताबिक जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ था, उसके अंदर जानवर भरे थे.

सलमान ने शनिवार सुबह बावन खेड़ी गांव में स्थित मोबाइल टावर से कूद कर जान दे दी. सलमान को पुलिस गोकशी के मामलों में तलाश कर रही थी लेकिन उसकी मौत की खबर मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि उसकी मौत के मामले में कोई ठोस वजह सामने नहीं आ पाई है. इस पूरे मामले में पुलिस ने मृतक सलमान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

अमरोहा: जनपद के हसनपुर कोतवाली इलाके के बावन खेड़ी गांव में एक मोबाइल टावर से कूद कर सलमान नाम के एक युवक ने जान दे दी. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.

हसनपुर कोतवाली इलाके के बावन खेड़ी गांव में टावर से कूदकर एक युवक ने जान दे दी. युवक का नाम सलमान बताया जा रहा है जो गजरौला कस्बे के काशीराम कॉलोनी का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि सलमान पर गोकशी के मुकदमे भी दर्ज थे. सलमान दो वर्षों से अपनी ससुराल बावन खेड़ी गांव में रह रहा था. इसी बीच उसका बाराबंकी जनपद में एक्सीडेंट भी हुआ था. उसके एक रिश्तेदार के मुताबिक जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ था, उसके अंदर जानवर भरे थे.

सलमान ने शनिवार सुबह बावन खेड़ी गांव में स्थित मोबाइल टावर से कूद कर जान दे दी. सलमान को पुलिस गोकशी के मामलों में तलाश कर रही थी लेकिन उसकी मौत की खबर मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि उसकी मौत के मामले में कोई ठोस वजह सामने नहीं आ पाई है. इस पूरे मामले में पुलिस ने मृतक सलमान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.